कटनी. स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत शासकीय माध्यमिक पुरवार शाला सिविल लाइन व खैबर लाइन में मंगलवार को एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन एसपी ललित शाक्यवार के निर्देशन में हुआ। कैंप में छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया। डेमों के माध्यम से बताया गया कि वे कैसे विषम परिस्थिति में अपने आप को सेफ रख सकते हैं। कैम्प में बच्चों को एसडीइआरएफ व होमगार्ड की टीम ने आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर, आगजनी, भूकम्प, बाढ़ आदि आपदाओं से बचाव के तरीके बताए गए। स्नैक कैचर, लाइफ जैकेट आदि का डेमों एवं प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही परेड का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सूबेदार मोनिका खडसे, होमगार्ड प्लाटून कमांडर श्वेता गुप्ता ने विद्यार्थियों को बड़ी बारीकी से बताया कि वे कैसे संयम और दिमाग का उपयोग कर न सिर्फ अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं बल्कि अन्य लोगों की जान भी बचा सकते हैं। इस दौरान बताया गया कि वन्यजीव सांप आदि को मारें नहीं बल्कि उन्हें पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ें। काटने की स्थिति में घबराएं नहीं बल्कि दवा कराएं। झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ें। खबर लाइन स्कूल में एसआइ प्रियंका राजपूत ने छात्र-छात्राओं को जागरुक किया।
रेल हादसा: पटरी से उतरा इंजन, मचा हड़कंप, तीन माह में एक ही स्टेशन पर हो गए दो हादसे
हेल्पलाइन की दी जानकारी
कार्यक्रम में बच्चों को किट दी गई है। किट में ट्रैकशूट, टी-शर्ट, कैप, स्कूल बैग दिया गया। सिविल लाइन में आयोजित कार्यक्रम में बीआरसी विवेक दुबे ने भी छात्राओं को ज्ञानवर्धक बातें बताईं। मोनिका खड़से ने छात्राओं को इमरजेंसी नंबरों के बारे में भी जानकारी दी। कहा कि यदि आपको पुलिस बुलानी है तो 100, फायर ब्रिगेड के लिए 101, एंबुलेंस के लिए 108, नेशनल इमरजेंसी के लिए 112, वूमन पॉवर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन के लिए 1098, इमरजेंसी टोलफ्री 1079, वूमन हेल्पलाइन के लिए 1091 के बारे में जानकारी दी।
इनकी रही उपस्थिति
सूबेदार मोनिका खड़से, होमगार्ड प्लाटून कमांडर श्वेता गुप्ता, एसडीइआरएफ की टीम से अक्षय पांडेय, अभिषेक दुबे, ललित, फूल बाई, ऋचा दीक्षित, ममता गौड,़ बीआरसी विवेक दुबे, प्राचार्य राजेश तिवारी, मुक्ता जैन, अर्चना मनोध्या, कमल कांत जायसवाल, अंशु खत्री, ज्योति, सोमकांत तिवारी, साधना निगम सहित अन्य स्टॉफ व बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति रही।