29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी से सिंगरौली तक का सफर हुआ आसान, शुरू हुई ये नई मेमो ट्रेन

-कटनी से सिंगरौली के बरगवां के बीच 25 स्टेशनों से हो कर गुजरेगी ये ट्रेन

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Ajay Chaturvedi

Sep 16, 2021

New Memo Train

New Memo Train

कटनी. जबलपुर रेल मंडल प्रशासन ने कटनी से सिंगरौली के बरगवा के बीच एक नई मेमो ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन कटनी से बरगवां के बीच नियमित यात्रा करने वालों के लिए सुविधाजनक होगी। इससे रेल यात्री सुबह कटनी से चल कर दोपहर तक ही बरगवां पहुंचा देगी। फिर तकरीबन घंटे भर बाद ही बरगवां से चल कर रात करीब सवा आठ बजे तक वापस कटनी पहुंच जाएगी।

जबलपुर रेल मंडल ने बुधवार से ही मेमो ट्रेन का परिचालन आरंभ कर दिया है। यह ट्रेन सुबह छह बजे कटनी से बरगांवा के लिए रवाना होगी और कटनी से बरगवां के बीच 25 स्टेशनों खन्ना बंजारी, विजय सोता, व्यवहारी, जोवा, गजरा बहरा आदि स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर बाद 12:20 बजे बरगवां पहुंचेगी। वापसी में बरगवां से दोपहर बाद 13: 45 बजे चलकर उसी रास्ते रात 8:10 बजे कटनी पहुंच जाएगी।

इस मेमो ट्रेन में 18 बोगियां होंगी। यह मेमो ट्रेन इस क्षेत्र की पहली तथा मंडल की चौथी मेमू ट्रेन होगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यात्रा करें।