12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेकाबू ट्र्क ने एक ही परिवार के 4 लोगों को रोंदा, चौथे युवक की भी मौत, 3 की घटना स्थल पर ही हो गई थी मौत

बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुआ था चौथा युवक, नहीं लड़ सका जिंदगी की जंग।

less than 1 minute read
Google source verification
news

बेकाबू ट्र्क ने एक ही परिवार के 4 लोगों को रोंदा, चौथे युवक की भी मौत, 3 की घटना स्थल पर ही हो गई थी मौत

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बड़वारा थाना इलाके में आने वाले नैगवां में शनिवार देर शाम करीब 8 बजे एक बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार चार लोगों को रौंद दिया था। हादसे में 3 युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल था, गंभीर रुप से घायल युवक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि, चारों युवक एक ही परिवार के थे। एक बेकाबू ट्रक ने एक ही परिवार के चार चिरागों को बुझा दिया।

पढ़ें ये खास खबर- होली पर अवैध शराब के खिलाफ एक्शन, 5 थानों की पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

देखें खबर से संबंधित वीडियो...

मामले की जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक, बड़वारा थाना के अंतर्गत आने वाले नैगवां क्षेत्र निवासी कुलदीप पिता संतोष सिंह (19), अजीत पिता अशोक सिंह (14), रणजीत पिता हनुमान सिंह (14) और राजेश सिंह (22) साइकिल में सवार होकर बड़वारा से विलायत कला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नैगवां गांव के पास एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। जिसके कारण संतोष सिंह, रणजीत सिंह और अजीत सिंह की मौत हो गई है। जबकि राजेश सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया हैं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, राजेश सिंह की मौत भी इलाज के दौरान हो गई है।

अनोखे वाहन पर सवार होकर आयोध्या जाएंगे बाबा, कहते हैं- -'ये राम का रथ है'

[typography_font:14pt;" >भाजपा सांसद ने दी श्रद्धांजलि

हादसे की जानकारी मिलने के बाद बड़वारा से कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे और घायल सहित मृतकों के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा क्षेत्र से भाजपा की सांसद हिमांद्री सिंह ने भी अपनी श्रद्धांजति अर्पित की और ट्वीट कर अपने शोक संवेदना व्यक्त की हैं।