13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

650 तालाबों को पंचायतों ने छोड़ दिया था अधूरा, लॉकडाउन में हो रहे पूरे, 8075 अन्य निर्माण कार्य भी नहीं कराए गए थे पूरे

लॉकडाउन में ग्राम पंचायतों में ताबड़तोड़ निर्माण कार्य शुरू हुए तो कई पंचायतों की कलई खुलकर सामने आ गई है। कटनी, बड़वारा, ढीमरखेड़ा, बहोरीबंद, रीठी और विजयराघवगढ़ जनपद पंचायतों की 407 ग्राम पंचायतों में से अधिकांश पंचायतों में यह बात सामने आई है कि 2012 से 2015 के बीच में 8 हजार 75 निर्माण कार्य अधूरे ही छोड़ दिए गए थे।

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

May 20, 2020

Unfinished construction is being done in MNREGA

Unfinished construction is being done in MNREGA

कटनी. लॉकडाउन में ग्राम पंचायतों में ताबड़तोड़ निर्माण कार्य शुरू हुए तो कई पंचायतों की कलई खुलकर सामने आ गई है। कटनी, बड़वारा, ढीमरखेड़ा, बहोरीबंद, रीठी और विजयराघवगढ़ जनपद पंचायतों की 407 ग्राम पंचायतों में से अधिकांश पंचायतों में यह बात सामने आई है कि 2012 से 2015 के बीच में 8 हजार 75 निर्माण कार्य अधूरे ही छोड़ दिए गए थे। इतना ही नहीं जल संरक्षण के लिए हुए कार्यों में भी लापरवाही बरती गई। इसमें से 650 तालाब भी अधूरे थे और गुणवत्तायुक्त भी कार्य नहीं कराया गया। अब लॉकडाउन में निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण पूर्ण होते ही सीसी जारी होगी। लॉकडाउन में इन्हीं में काम फिर से लगाया गया है। गहरीकरण, पिंचिंग का काम चल रहा है7 इसमें से 53 तालाबों का 90 फीसदी काम हो गया है। 105 तालाब में 75 प्रतिशत के ऊपर, 389 में 50 प्रतिशत से ऊपर कार्य व 300 में भी काम चल रहा है। ग्राम पंचायतों ने खेत तालाब निर्माण में भी पूर्व में जमकर लापरवाही बरती। 249 खेत तालाब अधूरे हैं, जिन्हें पूरा कराया जा रहा है। इसके अलावा 174 ग्रेवल रोड अधूरी हैं। मनरेगा में 8 हजार नए काम जल संरक्षण को लेकर शुरू कराए गए हैं। जिनमें 52 हजार 778 मजदूर काम कर रहे हैं। मई माह के अंतिम सप्ताह तक जिले में एक लाख से अधिक लोगों को प्रतिदिन पंचायत में काम देने के लिए योजना बनाई गई है।

...इधर बैठक में सख्त निर्देश
सोमवार जनपद से मनरेगा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक यंत्री एपीओ की बैठक जिला पंचायत सीइओ ने ली। इस दौरान सभी अधिकारियों को दैनिक लेबर बढ़ाना है। मई माह के अंत तक 1 लाख से ऊपर पहुंचाने, गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने, पुराने अपूर्ण कार्यों को कराने कहा गया। कार्य में गुणवत्ता की संपूर्ण जवाबदारी सहायक यंत्रियों और उपयंत्रियों की तय की गई। श्रमिकों से टास्क दर के आधार पर कार्य कराने के लिए कहा गया। इस दौरान अतिरिक्त सीइओ गौरव पुष्प सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

सीइओ ने किया निरीक्षण
जिला पंचायत सीइओ जगदीशचंद्र गोमे ने जनपद पंचायत रीठी की विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वप्रथम ग्राम पंचायत बड़ागांव में मनहरा तालाब जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया और श्रमिकों को सोशल डिस्टेन्स के मानकों का पालन करते हुए निर्धारित टास्क को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोमे ने सीईओ जनपद प्रदीप सिंह एवं निर्माण एजेंसी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए कार्यस्थल पर हैंडवॉश, मास्क एवं स्वच्छता के लिए प्रक्रियाएं अपनाई जाकर श्रमिकों की सुरक्षा हेतु के लिए आवश्यक सुविधाएं रखी जाएं। इसके उपरांत करहिया कला में नाला गहरीकरण का निरीक्षण कर पूरे नाले में कार्य स्वीकृत कर तकनीकी मापदंडों का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य 15 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश मेट व रोजगार सहायक को अपने दायित्यों का पालन कर प्रतिदिन श्रमिको की खंती, कार्य की माप करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक श्रमिक को किए गए कार्य के मूल्यांकन के आधार पर भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करें।

यह भी दिए निर्देश
विभिन्न निर्माण कार्यों के माध्यम से श्रमिकों को रोजगार के अवसर अधिक से अधिक उपलब्ध कराते हुए समय बद्ध मूल्यांकन उपरांत मजदूरी भुगतान की जाए। तकनीकी अमले को निर्माण कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए। ततपश्चात ग्राम पंचायत घुघरा में कंटूर ट्रेंच का निरीक्षण किया कार्य में मजदूरों को परीक्षण कर मजदूरी के भुगतान एवं बांस वृक्षारोपण रोपित करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीइओ जनपद पंचायत प्रदीप सिंह, प्रभारी एपीओ, उपयंत्री, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

इनका कहना है
लॉकडाउन में 405 पंचायतों में काम चालू हैं। पूर्व के वर्षों में अधूरे तालाब, ग्रेवल रोड सहित अन्य कार्य पहली प्राथमिकता में कराए जा रहे हैं। 8 हजार से अधिक नए कार्य भी हो रहे हैं। सभी अधिकारियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का गया है। कोताही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जगदीशचंद्र गोमे, जिला पंचायत सीइओ।