30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन जिलों के 30 लाख लोग अब कभी नहीं रहेंगे प्यासे, ये योजना बन रही वरदान

२९१ करोड़ ३३ लाख की इंदवार समूह जल प्रदाय योजना पर लगी मुहर, शीघ्र शुरू होगा गांव-गांव पानी पहुंचाने का काम

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Feb 09, 2018

Water supply corporation

Water supply corporation

कटनी. गर्मी का सीजन शुरू होते है पानी के लिए जिले में त्राहि-त्राहि की स्थिति निर्मित होने लग जाती है। लोगों को पेयजल के लिए रतजगा सहित भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन कुछ ही दिनों में इस झंझट से मुक्ति मिलने वाली है। महानदी कटनी, सतना सहित उमरिया जिले के लाखों लोगों के लिए भागीरथी साबित होगी। यह संभव हो सकेगा सरकार द्वारा इंदवार समूह जल प्रदाय योजना पर लगाई मुहर से। २१९ करोड़ ३३ लाख की योजना को हरी झंडी मिल गई है। टेंडर की प्रक्रिया भी हो चुकी है। शीघ्र ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। कटनी और उमरिया जिले की सीमा पर छोटी महानदी से दोनों गांवों में समूह के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। इसके लिए दोनों जिलों की सीमा से निकली नदी पर पानी के स्टोरेज के लिए एक चेकडेम बनाया जाएगा। इसके बाद घर-घर पानी पहुंचेगी और लोगों के कंठ तर होंगे।

समिति के माध्यम से मिलेगा पानी
इंदवार समूह जल प्रदाय योजना के तहत पानी पहुंचाने व देखरेख के लिए हर गांव में एक पेयजल समिति बनाई जाएगी। यह समिति हर व्यक्ति को कनेक्शन देगी। कनेक्शन लेने के बाद हर माह पानी लेने वाले उपभोक्ता बिल जमा करना पड़ेगा। एकत्र हुआ पैसा शासन के खाते में जमा किया जाएगा।

योजना को लेकर खास-खास
- ३० लाख १ हजार ३६५ लोगों की प्यास बुझाएगी योजना।
- जल निगम महानदी से पहुंचाएगा गांव-गांव पानी।
- इंदवार मल्टी विलेज रूरल वाटर सप्लाई है स्कीम।
- विगढ़ के ९०, बरही क्षेत्र के १४ गांव हैं शामिल।
- २०११ में हुई जनगणना के मान से बनी है योजना।

कटनी जिले के १०५ गांवों को मिलेगा पानी
इंदवार समूह जल प्रदाय योजना के तहत कटनी जिले के विजयराघवगढ़ और बरही तहसील के १०५ गांव को अब पेयजल से निजात मिलेगी। इस योजना के तहत विगढ़ क्षेत्र के ग्राम हिनौता, खजुरा, लुकामपुर, गुड़ेहा, भिमपार, पड़रिया-२, सिंघनपुरा, हंतला, दरौड़ी, खिरवा, खलैदा, पथरहटा, सिनगौड़ी, बकेली, पिपरा, चोरा कनेरा, चोरी, गुहावल, डीघी, उरदानी, कुंदरेही, पिपरिया नं. १, सिजहरा, खेरवा, देवराखुर्द, डोकरिया, धबैया, उरदानी, लूली, मनघटा, कोनिया, मड़वा, तिमुआ, जरोड़ा, घघरोटा, गैरतलाई, इटौरा, कुटेश्वर, बरेहटा, बरेहटी, बरुआ, घुन्नौर, पुरैनी, नडेरा, नडेरी, जिवारा नं. १, रोहनिया, अमुआरी, सलैया, बकठा, बनगवां, बंजारी, देवरकला, धनेड़ी खुर्द, गौरहा, जटवारा खुर्द, झिरिया, जिजनौड़ी, कलेहरा, कलेहरी, मझगवां, नन्हवाराकला, पुरैनी, रमाना, सकरी, संगवारा, अमरैया, बम्हनगवां, बसौदा, बम्होरी, चरी, देवरी मझगवां, धनवाही, दुर्जनपुर, गुडग़ुड़ौहा, हरदुआ, हर्रैया, कारीतलाई, कलेहरा, खिरवा खुर्द, कुसमा, परसवारा, सलैया कोहारी, सिमरिया, टीकर, सिंगवारा, टिकरिया गांव को पानी मिलेगा।

बरही क्षेत्र के ये गांव हें शामिल
बरही क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों की इस योजना से प्यास बुझेगी। बरनमहगवां, सेमरिया सानी, सिरौंजा गड़रिया, लुरमी, झिरिया, बनगवां, खन्ना बंजारी, बुजबुजा, गड़ौहा, करौंदी खुर्द, कनोर, बिचपुरा, करौंदी कला, जाजागढ़ शामिल है। इसके साथ ही सतना जिले के मैहर में भी यह योजना रामबाण साबित होगी।

उमरिया जिले के ६५ गांव को मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत उमरिया जिले के मानपुर क्षेत्र के ६५ गांव शामिल हैं। इसमें पडख़ुरी, इटमा, न्यू जोबी, देवरी, इंदवार, दमोह, बटुराबाह, डोंगरी टोला, बसेहा, छाप नं. १, छाप नं. २, नदावन कोठर, चनसुरा, बम्हनगवां, भोलगढ़, धनवाही, भरेवा, झाल, चितराव, चंदवार, हरदी, झलवार, माझ टोला, पटना, पनपथा, पलिझ, कोठिया, महरोई, असोढ़, खेरवा, कोटारी, मड़ैया टोला, टिकुरी, बारा, चिमटा, मझोखर, खलौध, पोडिय़ा, बेल्दी, पड़वार, बरदौहा, बड़छड़, सलैया, बचहा, पिथौर, सुखदास, हजरहा, करौंदी टोला, हरदुआ, कुदरी, कुसामहा, पथरी, मझौली, बकठा, रोहनिया, देवगवां, मुडग़ुड़ी, कुडी, चिल्हारी, भरौली, गड़रिया टोला, करसरा नं. १, करसरा नं. २, डिघैया,

इनका कहना है
इंदवार समूह जल प्रदाया योजना को हरी झंडी मिल गई है। २९१ करोड़ ३३ लाख से गांवों में पानी पहुंचाया जाएगा। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
आशीष श्रीवास्तव, एसई, जल निगम।