
वाइल्ड लाइफ: बाघिन का नया आशियाना जल्द होगा तय
कटनी. बरही रेंज के कुआं, करौंदी गांव में तीन ग्रामीणों की मौत और 20 से ज्यादा मवेशियों का शिकार करने वाली बाघिन का नया ठिकाना क्या होगा। इसका फैसला आने वाले दिनों में भोपाल में लिया जाएगा। वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर 22 अप्रैल को बाघिन और उसके शावकों को 15 अप्रैल को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व स्थित इंक्जोजर में छोड़ दिया है। वहां से बाघिन और उसके शावकों को अलग-अलग स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा। दोनों शावकों को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजा जाएगा। बाघिन का नया ठिकाना क्या होगा यह आने वाले समय भोपाल से तय होगा।
बरही व आसपास 7 बाघों का मूवमेंट
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर कटनी के बरही रेंज से तीन बाघों को शिफ्ट तो कर दिया, इसके बाद भी यहां 7 से ज्यादा बाघों का मूवमेंट है। झिरिया नर्सरी में 3, सलैया-सिहोरा में 2 व बिरुहरी-बरमानी में 2 बाघों का मूवमेंट है। रेंजर बरही-बड़वारा वीएस चौहान ने बताया कि ग्रामीणों को समझाइस दे रहे हैं कि वे जंगल देख सुनकर ही जाएं।
- बरही के कुआं, करौंदी गांव में बाघिन के हमले से तीन ग्रामीणों की मौत और २० से ज्यादा मवेशियों के शिकार के बाद डेढ़ माह से दहशत के साये में समय काट रहे थे। बाघिन और उसके दोनों शावकों की शिफ्टिंग के बाद ग्रामीण अब धीरे-धीरे जंगल का रुख कर रहे हैं। बुधवार को कुछ ग्रामीण जरुरत का रेत लेने जंगल के अंदर गए। ग्रामीण ईंधन के लिए लकड़ी लेने व महुआ बीनने समूह में जंगल के अंदर जा रहे हैं।
प्रहलाद सोनी सरपंच ग्राम पंचायत कुआं
- कटनी के बरही रेंज से शिफ्ट कर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व भेजे गए बाघिन और शावकों में दोनों शावकों को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजा जाएगा। बाघिन कुछ दिन बांधवगढ़ में ही रहेगी। इसके बाद वाइल्ड लाइफ मुख्यालय भोपाल में तय होगा कि बाघिन को कहां भेजा जाए।
आलोक कुमार एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ भोपाल
Published on:
26 Apr 2018 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
