
घर से नहीं निकली एचआईवी पीड़िता, ससुर ने फेंका एसिड
कौशांबी. जिले के एक गाँव में एचआईवी पीड़िता पर एसिड अटैक की घटना सामने आई है। एसिड अटैक किसी और ने नहीं बल्कि पीड़िता के ससुर ने ही किया है। पीड़िता का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। डाक्टरों की माने तो पीड़िता की एक आँख समेत शरीर के कुछ हिस्से तेजाब के कारण झुलस गया है। वहीं पीड़िता के पति ने मामले में अपने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
जिले के सराय अकिल थाना के एक गाँव की विवाहिता एचआईवी पीड़ित है। पीड़ित महिला को इसकी जानकारी लगभग छह माह पूर्व तब हुई जब उसने प्रसव (डिलेवरी) के समय खून की जांच कराई। प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी। पीड़िता के पति ने बताया कि प्रसव के बाद जब वह पत्नी को घर लेकर पहुंचा तो उसी के बाद से उसके पिता का व्यवहार बादल गया। आए दिन पिता मामूली बात पर भी बेटे-बहू से झगड़ा करने लगता।
राजस्थान के जोधपुर में स्थित एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता करने से छुट्टी लेकर पत्नी की डिलेवरी कराने आए पीड़िता के पति ने बताया कि डिवेरी में बच्चे की मौत पत्नी के एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी के बाद नौकरी करने नहीं गया। गाँव में ही रहकर मेहनत मजदूरी कर अपना व पत्नी का पेट पालते हुये उपचार करा रहा है। पीड़िता के पति की माने तो वह पिता से खेत में हिस्सा मांग रहा था जिससे वह अपना गुजारा व पत्नी का उपचार ठीक से कर सके। जबकि पिता सामाजिक तानों से परेशान हो उसकी पत्नी को घर से निकालने पर आमादा थे। वह घर से नहीं निकली तो रविवार की भोर, जब दोनों अलग अलग कमरे में सो रहे थे तभी उसके पिता ने उसकी पत्नी पर एसिड डाल दिया। और शोर मचाने पर वहा से फरार हो गया।
इसके बाद वह पड़ोसियों की मदद से पीड़ित पत्नी को सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डाक्टर की माने तो एसिड अटैक से चेहरे व शरीर के कुछ हिस्से झुलसे हैं। दाई आँख पर अधिक प्रभाव पड़ा है। मामले में पीड़िता के पति की शिकायत पर सराय अकिल पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
By- शिवनंदन साहू
Published on:
28 May 2018 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकौशाम्बी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
