22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस में पूरा हुआ निकाय चुनाव के उम्मीदवारों का चयन, महज घोषणा बाकी

कौशाम्बी के छह निकायों के लिये कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों के नाम का किया चयन।

2 min read
Google source verification
Congress Candidate

कांग्रेस प्रत्याशी

कौशांबी. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव मे कांग्रेस पार्टी भी इस बार पूरे जोर-शोर से से मैदान मे उतरने की रणनीति तैयार कर चुकी है। जिले की सभी छह सीटों पर कांग्रेस पार्टी अपना उम्मीदवार उतरने के लिए मजबूत दावेदारों पर दांव लगाएगी।

पिछले चुनावों मे मिली हार को भूलकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी इस बार बेहद पुख्ता रणनीति बनाकर मैदान मे उतार रही है। उम्मीदवारों का चयन पूरा हो गया है। जल्द ही नामों की घोषणा करने के साथ ही नामांकन कराया जाएगा। चुनाव प्रचार के लिए बड़े नेताओं को बुलाने पर भी चर्चा हो रही है। पिछले चुनावों की बात करें तो जिले की सभी सातों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।

नगर अध्यक्ष पद के साथ ही सभासद पदों पर भी कांग्रेस को बुरी तरह से पराजय का मुंह देखना पड़ा था। फिलहाल पिछली हारों को को भूलकर कांग्रेस ने इस बार के चुनाव मे कमर कस कर उतरने की तैयारी पूरा कर ली है। पार्टी के जिलाध्यक्ष तलत अजीम का कहना है कि कांग्रेस ने जिले की सभी छह नगर पंचायतों में मजबूत उम्मीदवार उतरेगी। उम्मीदवारों की सूची फाइनल हो गई है। प्रदेश कमेटी से मंजूरी मिलते ही नामों की घोषणा कर दी जाएगी। इसके साथ ही नामांकन का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

चुनाव जीतने के लिए पार्टी के कई बड़े नेताओं को प्रचार के लिए भी बुलाने की तैयारी है। जिस तरह कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है उसे देखकर लगता है कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को भी धार देने मे लगी हुई है। बता दें कि निकाय चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अलग-अलग मैदान में है। सपा ने अब तक कई जलों के निकायों और यूपी के ज्यादातर मेयर पद के प्रत्याशियों के नामो की घोषणा कर दी है। बचे हुए नामों की घोषणा भी जल्द करने की बात कही गयी है।
by SHIVNANDAN SAHU