10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में सरकारी हैंडपंप से पानी भरने पर दलित महिला को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, बेटे के साथ भी मारपीट

पीड़ित महिला ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई तो कौशांबी थाने की पुलिस ने उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की नापाक कोशिश की।  

2 min read
Google source verification
Dalit family beaten

दलित परिवार की पिटाई

कौशांबी. यूपी में सरकारी हैण्डपम्प से पानी भरना एक दलित परिवार को महंगा पड़ गया है। छुआछूत का आरोप लगाते हुए दबंगों ने दलित मासूम और उसकी मां को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि जब पीड़ित महिला मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो इंस्पेक्टर ने उसे भला बुरा कह कर थाने से भगा दिया। जिसके बाद पीड़ित महिला ने एसपी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें:

बसपा को दिया वोट तो भाजपाईयों ने दलितों को घेर कर पीटा

पारंपरिक सामाजिक ढांचे के अंदर तो दलितों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार की कहानी सदियों पुरानी है, लेकिन इक्कीसवीं सदी में भी लोग इससे अछूते नही है। ऐसा ही एक मामला कौशांबी के लोध पुरवा गांव से सामने आया है, जहां एक दलित बच्चा सरकारी हैण्डपम्प पर पानी भरने गया तो दबंगों ने उस पर छुआछूत का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी। बेटे को पिटता देख उसकी मां ने जब विरोध किया तो बेखौफ दबंगो ने दलित महिला को भी निर्वस्त्र कर पीटा। जिसके बाद पीड़ित महिला मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने उसे डांटकर थाने से भगा दिया। थाने से दुत्कार मिलने के बाद जब पीड़ित महिला ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई तो कौशांबी थाने की पुलिस ने उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की नापाक कोशिश की।

यह भी पढ़ें:

कौशांबी में दबंगों का कहर, पेड़ से बांधकर दलित को बेरहमी से पीटा, पत्नी पर भी लाठी- डंडे से हमला

आरोप है कि पुलिस ने पहले तो दलित महिला को थाने में बुलाकर उस पर समझौता का दबाव बनाया। जब महिला ने समझौता करने से मना कर दिया तो पुलिस ने उसके घर मे रख थोड़ा बहुत लहन बरामद कर कच्ची शराब के आरोप में फर्जी मुकदमे में फंसाने की नापाक कोशिश करती है। फिलहाल मामला मीडिया में आने के बाद एसपी प्रदीप गुप्ता ने सर्किल ऑफिसर को मामले की जांच सौंपते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

BY- SHIV NANDAN SAHU

यहां देखें वीडियो: