30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kaushambi News: जेठ के प्यार में पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Kaushambi News: जेठ के प्यार में महिला ने पति को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

less than 1 minute read
Google source verification
Kaushambi News

Kaushambi News

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है। जहां अपने लोवर के साथ मिलकर एक महिला अपने पति का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस और लोगों को गुमराह करने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका दिया था। पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी महिला और उसके जेठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये है पूरा मामला
दरअसल, ये मामला कौशाम्बी जिले के टना करारी थाना इलाके का है। जहां चरवा थाना इलाके के मावली गांव के निवासी सूरज का शव 18 मई की रात झोपड़ी के अंदर साड़ी के फंदे से लटका मिला। इस मामले में मृतक की पत्नी ने तहरीर देते हुए दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की जांच में जुटी और सनसनीखेज खुलासा किया। जांच में पता चला कि जब पति सूरज घर पर नहीं रहता है तो उसका बड़ा भाई आता है। मिले सबूत जेठ के साथ अवैध संबंध की ओर इशारा कर रहे थे। पुलिस ने पत्नी लक्ष्मी देवी और जेठ मोनू से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपराध कबूल कर लिया।

SP ने दी ये जानकारी
एसपी समर बहादुर सिंह प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि लक्ष्मी ने जांच में बताया कि वह जेठ मोनू से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है लेकिन उसका पति रास्ते का कांटा था, इसलिए उसने पति को मौत के घाट उतार दिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।