19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honor Killing: मां-बाप ने हत्या कर डाला तेजाब, बैग में मिली थी कौन सी दवाई?

कौशांबी में बीए की छात्रा के पास से प्रेग्नेंसी किट मिला तो माता-पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
photo_2023-02-09_14-12-03.jpg

कौशांबी में माता-पिता ने बीए में पढ़ रही बेटी की हत्या कर दी। छात्रा के बैग में प्रग्नेंसी किट ‌मिलने पर मां-बाप नाराज हो गए।उन्हें लगा की बेटी प्रेग्नेंट है। गुस्से में आकर मां-बांप और 2 चाचा ने मिलकर छात्रा की हत्या कर दी। सभी को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

31 जनवरी को हुई थी छात्रा गायब
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, “टेनशाह आलमाबाद में नरेश और उनकी पत्नी शोभा अपनी 2 बेटियों के साथ रहते हैं। नरेश की दूसरे नंबर की 25 साल की बेटी निशा बीए की छात्रा थी। निशा 31 जनवरी को कॉलेज के लिए निकली तो वह घर वापस नहीं आई। माता-पिता ने पुलिस मेें शिकायत की।”

बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने आगे बताया,”पुलिस ने जांच की तो शुरू में माता-पिता के बयान और दोनों चाचा के बयान अलग-अलग थे। जांच के दौरान 7 फरवरी को निशा का शव गांव में एक नहर के पास उसकी गाड़ी में मिला। सख्ती से पूछताछ में मां-बाप ने हत्या की बात कबूल कर ली।”

फोन पर किससे बात करती थी निशा
मृतका के पिता नरेश ने बताया, “निशा लड़कों से फोन पर बातें करती थी। हर समय वह फोन पर ही लगी रहती थी। उसे कई बार मैने और उसकी मां ने मना किया वह फिर भी नहीं मानी। एक दिन शोभा को उसके बैग से प्रेग्नेंसी किट मिली। जब निशा से पूछा तो वह मना करने लगी।

यह भी पढ़े: नंद गोपाल नंदी ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा-विरासत में गद्दी मिलती है, बुद्धि नहीं


इसी बात पर घर में रोज विवाद हो रहा था। निशा बार-बार बोल रही थी की सब ठीक हो जाएगा। इसके बाद शोभा और मुझे गुस्सा आ गया। हमने निशा का गला दबा दिया। इसके बाद मेरे 2 भाईयों गुलाब और रमेश ने शव को छुपाने में हमारी मदद की। हमने शव को बैट्री वाले तेजाब से भी जलाने का कोशिश की। इसके बाद हमने निशा के शव को नहर के पास उसी की गाड़ी में छुपा दिया।