कौशांबी. जिले के गंगा की तराई में पिछले काफी समय से चल रहे सेक्स रैकेट का कोखराज थाना पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है | रैकेट चलाने वाली महिला, दो युवतियाँ व दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े हैं| पकड़ा गया एक युवक रैकेट चलाने वाली महिला का बेटा है| पुलिस ने पकड़े गए महिला, युवको व युवतियों को न्यायालय में पेश कर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है| एसपी ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी से कराये जाने की बात कही है|
बतादें कि जिले के कोखराज थाना के गंगा की तराई स्थित कोखराज गांव में काफी समय से पुलिस को अनैतिक देह व्यापार के धंधे की सूचना मिल रही थी। इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को बताया कि कोखराज गाँव के बीच एक घर मे कुछ युवक व युवतियाँ मौजूद है जो अनैतिक देह व्यापार के धंधे मे लिप्त है| पुलिस ने छपा मारा तो सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला घर के दरवाजे पर ही मिल गई| पुलिस टीम घर एक अंदर गई तो वहाँ दो युवक व दो युवती आपत्तिजनक स्थिति मे मिले| पुलिस सभी को थाना ले आई|
युवको को कोखराज थाना व महिला समेत युवतियों को महिला थाना ले जया गया| जहां से नयायालय मे पेश कर सभी को जेल भेज दिया गया| मामले मे पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता का कहना है कि प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी से कराया जाएगा|