5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली के लिये देर रात धरने पर बैठा युवक, कहा- बिजली विभाग के अधिकारी करवा सकते हैं मेरी हत्या

अधिकारियों के समझने पर देर रात तीन बजे समाप्त हुआ धरना 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Aug 01, 2017

Protest

Protest

कौशाम्बी.
जिले में बिजली विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं। योगी सरकार का आदेश है कि ग्रामीण इलाको में 18 घंटे बिजली मिले, लेकिन कौशांबी में इस आदेश को बिजली विभाग के अधिकारी ठेंगा दिखा रहे हैं। कुछ घंटे बिजली आ भी रही है लेकिन वोल्टेज बहुत कम है। बिजली विभाग के बिजली कटौती और लो वोल्टेज से परेशान एक शख्स मंझनपुर मुख्यालय चौराहे पर रात में धरने पर बैठ गया। धरने पर बैठने की सूचना जैसे ही जिलाधिकारी को मिली उन्होंने चौराहे पर फ़ोर्स और मंझनपुर एसडीएम को भेज कर व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह धरने पर बैठा रहा।



यह भी पढ़ें:

बैंक खाता से लिंक करायें आधार, नहीं तो कर्ज माफी योजना से रह जाएंगे वंचित



धरने पर बैठे शख्स का आरोप था कि महीनों से मंझनपुर इलाके में बिजली कटौती की जा रही है, कुछ समय के लिए बिजली आती भी है तो लो बोल्टेज रहता है। उसने यह भी आरोप लगाया कि इसकी शिकायत कई बार एक्सईएन से की गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बिजली विभाग के अधिकारी कई महीनों से सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं, इसकी शिकायत डीएम से की गयी है।





ये भी पढ़ें

image

धरने पर बैठे शख्स ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के अधिकारी मेरी हत्या भी करा सकते हैं। मौके पर पहुंचे मंझनपुर एसडीएम ने बतया की इनकी समस्या का समाधान जल्द कर दिया जायेगा। एसडीएम के इस आश्वासन पर तीन बजे रात युवक धरने से उठ गया। इस दौरान कई थानों की फ़ोर्स भी मौके पर बुला लिया गया था।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें

image