
UP News: कौशांबी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य पर जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है। आस-पास के लोगों ने शनिवार को पथराव और तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस और प्रशासन के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे और मामले को किसी तरह से शांत किया।
ग्रामीणों द्वारा जिस जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया जा रहा है वह योगेश मौर्य के स्कूल के सामने मौजूद है।
स्कूल के प्रबंधक हैं योगेश
सरदार पटेल नगर में आर्य पब्लिक स्कूल है जिसके प्रबंधक स्कूल डिप्टी सीएम के बड़े बेटे योगेश मौर्य हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शनिवार दोपहर करीब 1 बजे स्कूल से सटी जमीन पर एक लोहे का बड़ा सा कंटेनर क्रेन से लाकर रख दिया। इसके बाद JCB से मिट्टी बराबर करा दी गई।
जैसे ही इसकी भनक लगते ही गांव के लोगों को लगी तो भीड़ इकठ्ठा होने लगी। ग्रामीण कंटेनर रखे जाने का विरोध करने लगे। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए जमींन को अपना बताया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों में झड़प शुरू हो गई। फिर ग्रामीणों ने कंटेनर में तोड़-फोड़ करना चालू कर दिया। बवाल की सूचना पर SDM मंझनपुर आकाश कुमार और CO अभिषेक सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।उसके बाद आनन-फानन में किसी तरह से ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया गया।
बवाल की सूचना पर SDM समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
ये कहा ग्रामीणों ने
गाँव को एक महिला ने कहा, 'जमीन हुबलाल, सुखलाल, फूलचंद्र, बच्ची लाल के नाम बैनामे के जरिए खरीदी गई है। जिस पर वह पिछले 100 सालों से काबिज हैं। अब डिप्टी सीएम के बेटे ने अपने स्कूल के बगल की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। हम लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है। शासन सत्ता के होने के कारण अफसर भी डिप्टी सीएम के बेटे की हां में हां मिला रहे हैं।''
प्रशासन नाप-जोख कर रहा, वह ही फैसला करेगा
योगेश मौर्य ने जब इस मसले पर बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने अपना पक्ष रखने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने सिर्फ यही कहा कि प्रशासन जमीन की नाप जोख कर रहा है। वह ही फैसला करेगा, आप उन्हीं से बात करें।
Published on:
03 Sept 2023 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकौशाम्बी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
