
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या अक्सर किसी न किसी वजह से विवादों में घिरे रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर उन्होंने भगवान राम और जगद्गुरु रामभद्राचार्य को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान राम में विज्ञान जैसी ताकत नहीं है।
‘वो सच्चे भक्त होते तो आश्रम में होते’
दरअसल, कौशांबी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य की स्वास्थ्य पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “अगर राम में वो ताकत होती जो विज्ञान में है, तो विज्ञान की शरण में ना जाकर रामभद्राचार्य राम के यहां चले गए होते। अगर वे सच्चे भक्त होते तो अस्पताल में नहीं आश्रम में होते।” आपको बता दें कि इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य को कौशांबी में विरोध का सामना करना पड़ा था। हिंदू जागरण मंच के लोगों को मौर्य को काले झंडे दिखाए।
यह भी पढ़ें: 'कायदे से तो सरकार में...', लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर सांसद प्रमोद तिवारी का सामने आया बयान
“जाति-पाति इस देश के लिए जहर”
रविवार यानी 4 फरवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य कौशांबी में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय बौद्ध कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जातिवाद को लेकर कहा, “हजारों साल से यह देश गुलाम रहा, इसीलिए की जिन्होंने इंसानों को बांटा, वर्ण में बांटा, जाति में बांटा, ऊंच-नीच में बांटा, छुआछूत में बांटा... जाति-पांति, छुआछूत, ऊंच-नीच का जो विषमतापूर्ण समाज है, वह इस देश के लिए कैंसर है, जाति-पाति इस देश के लिए जहर है।”
खुद पर हुए हमले पर बोले स्वामी प्रसाद
हिंदू जागरण मंच के लोगों के द्वारा काला झंडा दिखाए जाने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जिसके दिल में काला है, जिसका दिल काला है, जिसका मन काला है, जिसका विचार काला है, वह काला झंडा लेकर तो आएगा ही।”
Published on:
05 Feb 2024 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allकौशाम्बी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
