25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Big Fish: जलाशय में मिली 65 किलो की मछली, देखने लगी लोगों की भीड़

CG Big Fish: कवर्धा के सरोदा जलाशय में अचानक जाल मे 65 किलो के मछली को पकड़ कर हीरालाल मल्लाह और उसके साथी बहुत उत्साहित हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Big Fish

CG Big Fish

CG Big Fish: सरोदा जलाशय में रोज की तरह सोमवार को भी जिले के मछुवारे मछली पकड़ने गए थे। तभी अचानक जाल मे 65 किलो के मछली को पकड़ कर हीरालाल मल्लाह और उसके साथी बहुत उत्साहित हो गए । उक्त जलाशय में तीन मछुवारा समिति मिलकर काम करती है।

जिसमें नेताजी मत्स्योद्योग सरकारी समिति के सदस्य हीरालाल मल्लाह, सुखदेवराम मल्लाह, राजेंद्र मल्लाह और अन्य सदस्यों ने उक्त मछली को पकड़ा है यहां मछली स्थानीय बाजार में बेचने के लिए ले जाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: CG Thagi News: मछली पालन व मोती उत्पादन की फर्जी स्कीम के झांसे में आए ग्रामीण, इस तरह गंवाए लाखों रुपए

नेताजी मत्स्योद्योग सरकारी समिति के कार्यकारिणी सदस्य दीना मल्लाह ने बताया कि विष्णुदेव साय की सरकार मे मछुआरों को शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ और समर्थन मिल रहा है । इसके लिए सभी मछुवारा सदस्यों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,राज्य के मुयमंत्री विष्णू देव साय व स्थानीय विधायक और उपमुयमंत्री विजय शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।