19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह बिस्तर पर नहीं थी प्रेग्नेंट वाइफ तो पति गया छत पर, वहां का नजारा देख फटी रह गई आंखे

सुबह जब पति उठा तो पत्नी बगल में नहीं थी। उसने पत्नी को आवाजें लगाई लेकिन फिर भी...

2 min read
Google source verification
woman commit suicide

सुबह बिस्तर पर नहीं थी प्रेग्नेंट वाइफ तो पति गया छत पर, वहां का नजारा देख फटी रह गई आंखे

कवर्धा. सुबह जब पति उठा तो पत्नी बगल में नहीं थी। उसने पत्नी को आवाजें लगाई लेकिन फिर भी कोई जवाब नहीं मिला। तो उसे थोड़ी चिंता हुई। क्यूंकि महिला 7 महीने गर्भवती थी। पति ने उसे यहां वहां खोजना शुरू किया। जब पत्नी मिली तो उसकी हालत देखकर पति के होश उड़ गए। आइए जानते है पूरा मामला...

Read Shocking Crime News : शादीशुदा होते हुए भी कम नहीं हुआ दोनों का प्यार, ये देखकर पैरेंट्स बोले- बसा लो घर लेकिन...

मिली जानकारी के मुताबिक रविदास नगर निवासी सहदेव लांझी की शादी साल भर पहले ही पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम सोढा निवासी मधु से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही मधु प्रेग्नेंट हो गई। अभी वो 7 महीने की गर्भवती थी। एक दिन अचानक पति सहदेव सुबह उठा तो देखा की मधु बिस्तर में नहीं थी। उसने पत्नी को आवाजें लगाई लेकिन फिर भी कोई जवाब नहीं मिला। तो उसे थोड़ी चिंता हुई। क्यूंकि महिला 7 महीने गर्भवती थी। पति ने उसे यहां वहां खोजना शुरू किया।

Read This Also: दिल दहला देने वाला क्राइम

खोजते हुए वह घर की छत पर चला गया। जहां मधु फांसी पर लटकी मिली। शव गमछे से छत की छड़ से लटका हुआ था। जिसे देखकर उसे पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्प्ताल के मच्र्यूरी भेज दिया।

लड़का बोला- जीजा मुझे वो लड़की चाहिए, तो उसकी डिमांड पूरी करने बनाया प्लान और...

वहीं मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। मायके वालों का आरोप है कि पति सहदेव उसके साथ मारपीट कर पैसों की मांग करता था। मायके पक्ष का आरोप है कि मधु के शव को देखने से लगता है कि मामला आत्महत्या का नहीं हत्या का है। मधु की गलादबा कर हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है। पूरे मामले में सिटी कोतवाली पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच की बात कह रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News