5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid के बाद अब HMPV का बढ़ा खतरा, वायरस को लेकर जिला अस्पताल अलर्ट…

CG News: कवर्धा जिले में जिला चिकित्सा अधिकारियों ने लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं बताते हुए कोविड के दौरान अपनाई गई सावधानियों का पालन करने का आग्रह किया है।

2 min read
Google source verification
cg news

CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में जिला चिकित्सा अधिकारियों ने लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं बताते हुए कोविड के दौरान अपनाई गई सावधानियों का पालन करने का आग्रह किया है। मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार हाथ धोना आवश्यक बताया गया है।

चीन में फैले ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस(एचएमपीवी) के भारत में 8 मामलों की पुष्टि के बाद जिला अस्पताल कबीरधाम सतर्क हो गया है। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले में मौसमी बीमारियों के प्रभावी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अमले को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें: HMPV वायरस : क्या यह अगला कोविड-19 बन सकता है?

CG News: सावधानी..

CG News: सीएमएचओ डॉ.बीएल राज ने बताया कि एचएमपीवी बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा असर डालता है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों, 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों, कमजोर इयूनिटी वाले और अस्थमा जैसी बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।

सीएमएचओ ने बताया कि वायरस मुख्य रूप से खांसने, छींकने से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स या संक्रमित सतहों को छूने के बाद नाक, मुंह या आंखों को छूने से फैलता है। इसके लक्षण कोरोना वायरस जैसे है जिसमें सांस लेने में कठिनाई, बुखार और खांसी शामिल हैं। संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत उपचार कराने की सलाह दी गई है। उन्होंने प्रमुख सलाह यही दी कि जिस तरह से कोरोना काल में हम सावधानी बरत रहे थे ठीक उसी तरह से इसमें भी सावधानी रखे।

स्वास्थ्य केंद्रों को दिए गए निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रहने और पैरासीटामॉल व एंटीबायोटिक जैसी आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया गया है। हालांकि अब तक छत्तीसगढ़ में इसके केस नहीं मिले, लेकिन सावधान रहना आवश्यक है।