
इस शख्स को देखकर होश खो बैठे लोग, जमकर कर दी पिटाई, अब गांव बना गया छावनी
जिले के कल्याणपुर में हत्या के आरोपी को गांव में देखकर लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि पुलिस के सामने ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आए पुलिस जवानों को भी लोगों ने बक्शा। हाथ-मुक्को से धुनाई कर दी। हत्या के आरोप में सजा कट रहे गांव के ही दसवन साहू की मां की निधन हो जाने के बाद वह अपने घर आया था। लेकिन उसे देखकर लोगों को गुस्सा बढ़ गया। मारपीट की इस घटना के बाद अब पूरा गांव छावनी में बदल गया।
लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर में दो माह पूर्व शत्रुहन साहू की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया। दो माह बाद पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाया और आरोपी दसवन साहू को गिरफ्तार किया। गुरुवार 24 मई को आरोपी दसवन साहू के मां की मृत्यु हो जाने पर उसे चार जवानों की सुरक्षा में गांव ले जाया गया। लेकिन आरोपी को देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस के सामने ही पिटाई करने लगे।
बीच बचाव करने वाले पुलिस जवानों को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। हालत बिगड़ते देख इसकी सूचना तुरंत पुलिस अधीक्षक को दिया गया। एसपी ने तुरंत बड़ी संख्या में जवानों को कल्याणपुर भेजा। हालांकि अभी माहौल शांत है लेकिन फिर से कहीं कोई भड़क न जाए इसके लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनानी से पूरा गांव छावनी में बदल गया है।
Published on:
24 May 2018 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
