26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Accident: दर्दनाक सड़क हादसा! ब्रेक फेल होते ही खाई में जा गिरा ट्रक, 5 लोगों की गई जान

Big Accident: कबीरधाम में तड़के एक भीषण सड़क हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

2 min read
Google source verification
खाई में बोरवेल ट्रक गिरने से 5 लोगों की मौत (Photo source- Patrika)

खाई में बोरवेल ट्रक गिरने से 5 लोगों की मौत (Photo source- Patrika)

Big Accident: बोरवेल ट्रक घाटी में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिका। गाड़ी सवार पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। एसडीओपी पंकज कुमार पटेल ने बताया यह घटना शुक्रवार को सुबह लगभग 7.30 बजे की है।

Big Accident: घायलों का इलाज जारी

शहडोल से बेमेतरा जा रही बोरवेल गाड़ी (टीएन 88 डी 1702) ग्राम चांटा थाना कुककुर के पास ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर घाटी में गिर गई। घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। घायल 6 लोगों को तुरंत इलाज के लिए कुकदुर अस्पताल भेजा गया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां दो ने दम तोड़ दिया।

घायलों में चालक हरिवलगन पिता मनी (38) तिरुचूमगोड जिला नामकल तमिलनाडु, सागर पिता पल्ली (45) निवासी सलन जिला तमिलनाडु, बलराम पिता सोनू राम देवाय (25)ठेठेटागर थाना कुनकुरी जिला जशपुर और भीमाराम पिता शुभलाल (19) दोकड़ा जिला जशपुर शामिल हैं। चारों का इलाज चल रहा है।

हादसे में मृतकों की हुई पहचान

Big Accident: एसडीओपी ने बताया कि मृतकों की पहचान गजेंद्र पिता रंगू राम (30) निवासी ठेठे टांगर बरागजोर, सुभाष राम पिता बलदेव (25) ग्राम बरागजोर, हरीश पिता चंद्राराम भुईहर (19) ग्राम बरागजोर थाना कुनकुरी जिला जशपुर, देवधर पिता देवभोराम (45) निवासी नारियरढार कोकाभरी थाना भन्सानेल जिला जशपुर और राज पिता चिन्नान (50) निवासी तिर चूमगोड़ थाना नामकल जिला नामकल तमिलनाडु के रूप में हुई। घाटी में गिरे बोरवेल वाहन से घायलों को निकालते लोग।

20 मई 2024 को कुकदुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही बड़ी दुर्घटना हुई थी। बाहपानी के बंजारी घाट में तेंदूपत्ता संग्रहक परिवार पहाड़ी से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस अपने गांव जा रहे थे। वाहन अनियंत्रित होकर घाटी से नीच खाई में जा गिरा। इसमें एक ही गांव के 19 लोगों की मौत हुई। इसमें अधिकतर लोग एक ही परिवार के थे। एक परिवार से पति-पत्नी, तीन परिवार के मां और बेटी भी दुर्घटना के शिकार हुए थे।