
पूर्व विधायक ने सीएम से की कार्रवाई की मांग (Photo source- Patrika)
Tendupatta Bonus Scam: सुकमा जिले में वर्ष 2021-22 के तेंदूपत्ता बोनस वितरण में लगभग 8 करोड़ रुपये के गबन के मामले को लेकर पूर्व विधायक एवं बस्तरिया राज मोर्चा के संयोजक मनीष कुंजाम ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम पत्र लिखकर एसीबी और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ( ईओडब्ल्यू ) द्वारा पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 26/2025 में निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अपने पत्र में कुंजाम ने लिखा कि इस पूरे घोटाले को उजागर करने वाले वे स्वयं थे। 8 जनवरी 2025 को उन्होंने कलेक्टर सुकमा को लिखित शिकायत दी थी, जिसके आधार पर जांच शुरू हुई और तत्कालीन वन मंडलाधिकारी को निलंबित कर बाद में गिरफ्तार किया गया। इसके पश्चात विभाग के 11 अन्य कर्मचारी और प्राथमिक वनोपज समिति के प्रबंधक भी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए।
कुंजाम ने सवाल उठाया कि जब उन्होंने खुद गबन की शिकायत की, तो फिर उनके घर पर ही 10 अप्रैल को एसीबी- ईओडब्ल्यू की टीम छापा क्यों मारती है, जबकि जांच में कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने इस कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि इससे यह संदेह भी पैदा होता है कि कहीं यह किसी बड़े अपराधी को बचाने की कोशिश तो नहीं?
Tendupatta Bonus Scam: उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह घोटाला वन विभाग के अंदरूनी भ्रष्टाचार का परिणाम है और विभाग के मंत्री केदार कश्यप, जो जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं, की जानकारी के बिना करोड़ों रुपये की हेराफेरी कैसे संभव हो सकती है? कुंजाम ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि संग्राहकों को उनकी पूरी राशि लौटाई जाए और दोषियों पर उच्चस्तरीय व कड़ी कार्रवाई हो।
Published on:
05 Jul 2025 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
