30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोड़ला बीईओ ने फोन पर की गाली गलौच, दी जान से मरवा देने की धमकी, एफआईआर दर्ज

Kawardha crime news: कवर्धा जिले के बोड़ला विकासखंड में शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कवर्धा कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। उन पर पत्रकार से गाली गलौच व धमकी देने प्रकरण बनाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
file photo

बोड़ला बीईओ ने फोन पर की गाली गलौच, दी जान से मरवा देने की धमकी, एफआईआर दर्ज

Kawardha crime news: कवर्धा जिले के बोड़ला विकासखंड में शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कवर्धा कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। उन पर पत्रकार से गाली गलौच व धमकी देने प्रकरण बनाया गया है। आरोप हैं कि महिला कर्मचारी भी शिकायत कर चुकी हैं।

कवर्धा कोतवाली से मिली जानकारी के (Kawardha crime news)अनुसार प्रदीप गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 9 मई की दोपहर बोड़ला के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बोड़ला दयाल सिंह ने कॉल किया। बीईओ दयाल सिंह ने खबर चलाने की बात पर व्हाट्स अप कॉल में गंदी गंदी मां, बहन और भी अश्लील गालियां दी। साथ ही जान से मरवा देने की धमकी भी दी गई। बता दें कि (Kawardha crime news)उसके द्वारा उक्त कृत्य से प्रार्थी को अत्यधिक मानसिक पीड़ा हुई है। साथ ही उनके आत्म सम्मान को भी ठेस पहुंचाया।

यह भी पढ़े: Road accident : NH 30 पर रफ्तार का कहर, भीषण टक्कर में ट्रक कंडक्टर की हुई मौत


जान माल का हो सकता हैं नुकसान

इस मामले के थाने शिकायत में बताया गया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिंह के द्वारा आगे जान माल का नुकसान भी पहुंचाया जा सकता है। इसके (Kawardha crime news)चलते प्रार्थी ने बीईओ के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की हैं। पुलिस ने इस मामले को धारा 294, 506, 507 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े : सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार