6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime News: व्यापारी के कार से दिनदहाड़े हुई लाखों की चोरी, पलक झपकते बैग पार…CCTV में कैद हुआ शातिर

Kawardha Crime News: कवर्धा में दिनदहाड़े एक व्यापारी की कार से 2.22 लाख रुपये की चोरी हुई। यह घटना होटल के CCTV कैमरे में कैद हो गई।

2 min read
Google source verification
CG Crime News

CG Crime News: रायपुर से कवर्धा कैश कलेक्शन के लिए आए एक व्यापारी को रेस्टोरेंट में खाना खाना महंगा पड़ गया। उसे एक थाली की कीमत 2 लाख 22 हजार रुपए चुकानी पड़ी। कार में पैसे रखकर खाना खाने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। मौके का फायदा उठाकर एक चोर ने कार में रखी नकदी पार कर दी। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल रायपुर का इलेक्ट्रॉनिक सामान का व्यापारी दिनेश जैन (52) अपने बेटे के साथ कार में कवर्धा के व्यापारियों से पैसे वसूलने आया था। अलग-अलग व्यापारियों से उसने करीब 2 लाख 22 हजार रुपए वसूले थे, जिसे एक बैग में रखकर कार से भोजनालय पहुंचा था। बस स्टैंड के पास डॉ. नितिन जैन के अस्पताल के सामने उसने अपनी कार खड़ी की।

इसके बाद वह खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट चला गया था। इस बीच शातिर चोर मौके का फायदा उठाते हुए कार में रखे पैसों से भरे बैग को ले उड़ा। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद (CG Crime News) हुई है, बड़ी आसानी से चोर बैग लेकर टहलते हुए वहां से निकल गया। जब व्यापारी खाना खाकर वापस कार में आया तो, उसे बैग नहीं दिखा।

यह भी पढ़े: Girl dirty photo viral: इंस्टाग्राम में युवती से की दोस्ती, फिर एडिट कर अश्लील फोटो किया वायरल, प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार

शातिराना अंदाज में पार दिया बैग

इधर-उधर जांच पड़ताल की। कुछ नहीं मिला, बड़े शातिराना तरीके से चोर कार का पिछला दरवाजा खोलकर बैग ले उड़ा था। यह साफतौर पर सीसीटीवी में दिख रहा है। बिना किसी देरी किए पीडि़त व्यापारी कोतवाली थाने गया, और अपनी शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस (CG Crime News) संदेही युवक की तलाश कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज में युवक दिखाई दे रहा है, जिसने अपना चेहरा गमछे से ढक रखा है। पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। ताकि किसी भी तरह से उसका हुलिया पता चल सके। कोतवाली पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1.शातिर चोर का बड़ा कांड, ज्वेलरी शॉप से लाखों के गहने किया पार, जब पहुंची पुलिस तो…

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से चोरी की वारदात सामने आई है। जहां चोर ने एक ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपए के जेवर को पार कर दिया। इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। यहां पढ़े पूरी खबर…

2. राजधानी में रहकर 2 सगे भाई करते थे चोरी और बहन यूपी में जाकर बेच देती थी ज्वेलरी

रायपुर के डीडी नगर इलाके में 8 मकानों में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, तीनों भाई-बहन के अलावा खरीदी करने वाले 2 ज्वेलरी कारोबारी भी गिरफ्तार, 16 लाख से अधिक का माल बरामद। यहां पढ़े पूरी खबर…