
CG Election 2023 : पंडरिया में गरजे अमित शाह.. बोले - CM बघेल छत्तीसगढ़ के खजाने को गांधी भाई-बहन के चरणों में डालते है
पंडरिया। CG Election 2023 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचे। जिसके बाद पंडरिया में अरुण साव और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी भावना बोहरा समेत अन्य दिग्गज नेता के साथ मिलकर जनसभा के कार्यक्रम को सम्बोधित किए। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है।
जनसभा के माध्यम से अमित शाह ने जनता को प्रत्याशी भावना बोहरा और ईश्वर साहू को वोट देने की अपील की। अमित शाह बोले - भुवनेश्वर साहू जैसे छत्तीसगढ़ के कईं युवाओं ने या तो अपनी जान गंवाई है या उन्होंने अपना भविष्य करप्शन को भेंट चढ़ाया है। इन सभी के भविष्य को संवारने के लिए आपको भाजपा को वोट देना है। वहीं राज्य सरकार पर निशाना साधा।
अमित शाह बोले- छत्तीसगढ़ के खजाने पर यहां के दलित, आदिवासी और पिछड़ों का अधिकार है या किसी और का? भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के खजाने को दिल्ली के गांधी भाई-बहन के चरणों में डालने का काम कर रहे हैं। अमित शाह ने सीएम बघेल को कांग्रेस पार्टी का प्रीपेड बताया है। शाह बोले - सीएम बघेल कांग्रेस के लिए प्रीपेड है। जिसे कांग्रेस पार्टी एटीएम की तरह इस्तेमाल करती है। अपने आपको बचाने सीएम बघेल गोबर घोटाला, पीएससी घोटाला और शराब घोटाला करके पैसा दिल्ली भेजते है।
Updated on:
03 Nov 2023 02:20 pm
Published on:
03 Nov 2023 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
