6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud News: सावधान! शातिर के जाल में फंसा युवक, 7 लाख से अधिक की हुई ऑनलाइन ठगी…

Fraud Case: छत्तीसगढ़ में आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहा है। शातिर लाखों की ठगी कर रहे है। इसी कड़ी में एक युवक से सात लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी हो गया है।

2 min read
Google source verification
CG Fraud News

CG Fraud News: फ्रॉड का तरीका अब पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुका है। वहीं फ्रॉड करने के तरीके भी बदल चुके हैं। अब लोगों को ईनाम जीतने के नए-नए तरीके बताए जा रहे हैं और इसी चक्कर में लोग लाखों रुपए गवां रहे हैं।

इस तरह का फ्रॉड कवर्धा में भी होने लगे हैं। लोग एकाएक समझ नहीं पाते और जब तक समझते हैं तब तक लाखों रुपए गवां चुके होते हैं। ऐसा ही एक धोखाधड़ी कवर्धा निवासी व्यक्ति के साथ हुआ, जिसकी रिपोर्ट साइबर सेल कवर्धा कोतवाली में दर्ज गया है। प्रार्थी सत्यजीत गुबर ने रिपोर्ट में बताया कि 10 अगस्त 2024 को उसके मोबाईल में सुबह व्हाट्सअप में गूगल टास्क वाला मोबाइल नं से मैसेज आया, जिसमें रेटिंग देने व टास्क पूरा करने पर राशि मिलने की बात कहा गया। तब रेटिंग देने के बाद छोड़ दिया, किन्तु लगातार मैसेज भेजकर खाता नंबर मांगने लगा।

यह भी पढ़े: CG Fraud News: टाइल्स व्यवसायी से सवा तीन लाख की ठगी, शातिर ने इस तरह जाल में फंसाया

15 अगस्त 2024 को टेलीग्राम का लिंक भेजा जिसमें मेरा पूरा विवरण भरकर भेजने कहा गया, जिसे भरकर भेज दिया। इससे आवेदक को कुछ-कुछ राशि प्राप्त हुआ था। तत्पश्चात् 1000 रुपए जमा कराकर टास्क दिया गया और क्रिप्टो करके खाता बनाने के लिए लिंक भेजा गया। भेजे गए लिंक खाता बनाने के पश्चात् अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लगातार खाता नंबर पर राशि जमा करने के लिए कहा जाता। इस पर अपने खाता नंबर के अलावा माता जी व पत्नी के संयुक्त खाता और अपने दोस्त खाता नंबर से अलग-अलग खाता नंबर में राशि जमा कराया।

15 अगस्त 2024 से 29 अगस्त 204 तक 7 लाख 7102 रुपए जमा किया। इसके बाद भी पुन: राशि जमा करने की मांग किया है। इसके बाद लगा कि यह उसके साथ फ्रॉड किया जा रहा है। इस ठगी की रिपोर्ट साइबर सेल कवर्धा में ऑनलाईन शिकायत दर्ज कराया। धोखाधड़ी कर आवेदक से 7 लाख 710 रुपए की ठगी किया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के लिखाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया।