कवर्धा

CG Monsoon Session 2025: MLA बोहरा ने सदन में उठाया महिला उत्पीड़न का मुद्दा, इधर किशोरी की सब्बल से की गई हत्या

CG Monsoon Session 2025: बुधवार की सुबह एक किशोरी की उसके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके गले में सब्बल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

2 min read
Jul 17, 2025
विधायक भावना बोहरा (फोटो सोर्स - पत्रिका)

CG Monsoon Session 2025: विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने महिलाओं की मुखर आवाज बनकर पंडरिया विधानसभा अंतर्गत महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न, उनमें संलिप्त आरोपियों पर हुई कार्रवाई, महिलाओं से हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विधानसभा में मुद्दा उठाया। वहीं दूसरी ओर पांडातराई थाना अंतर्गत एक किशोरी की बेरहमी से हत्या हो गई।

जिले में बुधवार की सुबह एक किशोरी की उसके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके गले में सब्बल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या इतनी निर्दयता से की गई कि सब्बल से सीधे किशोरी के गले मे वार किया गया। पुलिस इस वारदात की जांच कर रही है। घटना पांडातराई थाने के ग्राम खैरवार की है।

ये भी पढ़ें

CG Vidhansabha: विधानसभा के मानसून सत्र में उठा साइबर अपराध का मुद्दा, गृहमंत्री ने दिए यह जवाब

दिव्यानी पिता लुकचंद धृतलहरे (16) की निर्ममता से हत्या की गई है। घटना के समय वह अकेली थी। माता-पिता खेत में काम करने गए थे। छोटा भाई स्कूल गया था जब वह लौटा तो उसने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी, जिसके बाद माता-पिता पहुंचे। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके में पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

हत्या के मामले अधिक

पंडरिया विधायक बोहरा ने महिला उत्पीड़न के संबंध में प्रश्न किया। इसके लिखित प्रतिउत्तर में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि पण्डरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनवरी 2023 से जून 2025 तक महिलाओं से संबंधित उत्पीड़न, दहेज, आत्महत्या, हत्या व अन्य प्रकरणों के कुल 336 मामले दर्ज हुए हैं जिसमें 308 मामले निराकृत किए गए। वहीं 28 प्रकरण विवेचनाधीन हैं।

ढ़ाई वर्ष के दौरान पंडरिया विधानसभा के विभिन्न थाना अंतर्गत उत्पीड़न के 4, दहेज के 2, आत्महत्या के 3, हत्या के 13 अन्य 314 सहित कुल 336 प्रकरण दर्ज किए गए। इस अवधि में कुकदुर थाना अंतर्गत सबसे अधिक 7 हत्या के मामले रहे। वहीं पिपरिया थाना अंतर्गत आत्महत्या के ३ प्रकरण शामिल रहे। इसी तरह से अन्य थाना अंतर्गत भी अलग-अलग प्रकरण दर्ज हैं।

शिशुओं की सुरक्षा

नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के संबंध में भावना बोहरा ने प्रश्न किया। उत्तर देते हुए लोक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि जिला कबीरधाम अंतर्गत नवजात शिशुओं को लगने वाली वैक्सीन के भंडारण की कुल क्षमता 3682 लीटर प्रतिमाह है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन भंडारण को लेकर निगरानी व रखरखाव के लिए कोल्ड चेन पॉइंट्स पर आईस लाईन रेफ्रिजिरेटर में वैक्सीन 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर सुरक्षित रखा जाता है। उन्होंने बताया कि उक्त नियमों के पालन के लिए ऐसी कोई कमेटी गठित करने का प्रावधान नहीं है।

वैक्सीन भंडारण के लिए निगरानी की प्राथमिक जिमेदारी कोल्ड चेन पॉइंट स्तर पर कोल्ड चेन हैण्डलर व संस्था प्रभारी, विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला स्तर पर जिला टीकाकरण अधिकारी एवं मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की होती है।

हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस हर पहलुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। कुछ लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ की जा रही है। आरोपी जो भी हो जल्द ही सलाखों के पीछे होगा। जिले में किसी तरह के अपराध को बदार्शत नहीं किया जाएगा। - भूपत सिंह, एसडीओपी पंडरिया

ये भी पढ़ें

इन मुद्दों को लेकर MLA भावना ने सदन में पूछे सवाल, डिप्टी CM शर्मा बोले – वित्तीय वर्ष 2024-25 में 15 सड़कों की स्वीकृति

Published on:
17 Jul 2025 02:08 pm
Also Read
View All
बड़ी सौगात: 1 जनवरी को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह करेंगे भोरमदेव कॉरिडोर का भूमिपूजन, 146 करोड़ होंगे खर्च

6वीं क्लास की बैगा छात्रा की मौत से मचा हड़कंप, आश्रम और स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, जानें क्या है पूरा मामला

CG News: इस जिले के 20 से अधिक बैंकों में पार्किंग व्यवस्था नदारद, सड़क पर खड़े वाहन बन रहे परेशानी और हादसों की वजह

Kawardha News: पोस्टर फाड़ने का मामला… FIR में देरी पर भड़के पंथ श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब, बोले- ऐसे एसपी की जरूरत नहीं

CG Murder Case: ससुर ने बहू की हत्या कर सैप्टिक टैंक में छिपाया शव, आरोपी ने पूछताछ में बताई चौंकाने वाली वजह, जानें

अगली खबर