
वनरक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी (Photo source- Patrika)
CG News: कवर्धा वनमण्डल अंतर्गत रिक्त 36 वनरक्षकों के पदों की भर्ती संपन्न कर नियुक्ति आदेश जारी किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देश पर 30 नवंबर 2021 के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतर्गत कुल 151 रिक्त वनरक्षक पदों की सीधी भर्ती के तहत् कवर्धा वनमण्डल कवर्धा अंतर्गत रिक्त कुल 36 वनरक्षकों के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर 30 मई 2025 को समस्त अर्हता व परीक्षाओं में पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी किया गया।
वनमण्डलाधिकारी कवर्धा के कार्यालयीन पत्र 20 मई 2025 द्वारा चयन प्रक्रिया में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की चयन सूची का अनुमोदन के लिए मुख्य वन संरक्षक दुर्ग वृत्त दुर्ग को प्रेषित किया गया था। तदोपरांत मुय वन संरक्षक दुर्ग वृत्त दुर्ग द्वारा अंतिम चयन सूची के अनुमोदन उपरांत अभ्यर्थी को वनरक्षक के पद पर छग वेतनमान पुनरीक्षण नियम 2017 के वेतनमान मैट्रिक्स लेवल -4 के अंतर्गत प्रारंभिक मूल वेतन 19500 रुपए रहेगा।
CG News: वहीं शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत मंहगाई भत्ता और अन्य भत्तों पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर अस्थायी तौर पर छत्तीसगढ़ तृतीय श्रेणी अलिपिक वर्गीय वन सेवा भर्ती नियम 2012 के अधीन नियुक्ति किया गया है। वनमण्डलाधिकारी कवर्धा निखिल अग्रवाल ने बताया कि कवर्धा वनमण्डल अंतर्गत रिक्त वनरक्षक के कुल 36 पद भर्ती के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई थी जिसके तहत पात्र 33 अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी किया गया है।
इसमें अनारिक्षत मुक्त 11, महिला 4, भूतपूर्व सैनिक 1, अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त 2, अनुसूचित जाति मुक्त 5, महिला 1, अनुसूचित जनजाति मुक्त 7, महिला 2 पद समिलित है। इसमें कबीरधाम जिले के 14 अभ्यर्थी, निकटवर्ती जिला बेमेतरा, बिलासपुर, खैरागढ़, बालोद व दुर्ग के 8 और अन्य जिला जैसे जांजगीर, बलौदाबाजार, सुरजपुर, महासमुंद, गरियाबंद व रायपुर से 11 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।
Published on:
01 Jun 2025 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
