10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Ration Card: 14 हजार राशन कार्डधारकों ने अब तक नहीं कराया नवीनीकरण, 30 जून तक अंतिम मौका

CG Ration Card: जिन्हें नवीनीकरण के बाद नया कार्ड नहीं मिला है वे संबंधित निकाय, जनपदों में पुराना राशनकार्ड जमा कर नए राशनकार्ड प्राप्त कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification

CG Ration Card: विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में साय सरकार बनने पर प्रचलित राशनकार्डों का नए सिरे से नवीनीकरण कराने की प्रक्रिया शुरू की थी। हितग्राहियों को ऑनलाइन सुविधा दी गई, लेकिन शत-प्रतिशत राशनकार्डों का नवीनीकरण और वितरण हो पाता कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई, जिसके कारण राशन कार्डों का नवीनीकरण और वितरण दोनों का काम बंद हो गया।

यह भी पढ़ें: CG Ration Card Renewal: बड़ी खुशखबरी! सरकार ने बढ़ा दी मियाद, अब इस डेट तक करा सकेंगे नवीनीकरण

अब लोकसभा चुनाव निपटने के बाद आचार संहिता खत्म होने के बाद फिर से नवीनीकरण के लिए छूटे हितग्राहियों को मौका दिया गया है। नवीनीकरण के लिए लिंक फि र से खोला गया है। जिन हितग्राहियों ने नवीनीकरण नहीं कराया है, उन्हें 30 जून का अंतिम मौका दिया गया है। वे नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर पीडीएस दुकान में जाकर आवेदन दे सकते हैं।

शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि हर हितग्राही को अपना राशनकार्ड नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। क्योंकि पुराने राशनकार्ड प्रचलन से बाहर कर दिए जाएंगे। ऐसी स्थिति में राशन मिलने में परेशानी आ सकती है। शत-प्रतिशत हितग्राही नवीनीकरण करा सके, इसके लिए शासन ने नवीनीकरण की तारीख बढ़ाते हुए 30 जून तक वृद्धि कर दी है।

आचार संहिता लगने के कारण नवीनीकरण के बाद नए कार्डों का वितरण का काम भी रुक गया था। नवीनीकरण हो चुके कार्डों का कवर और पीडीएफ प्रिंट संबंधित निकायों और जनपदों में भेज दिया गया है। अब इन कार्डों का वितरण फिर से शुरू होगा। जिन्हें नवीनीकरण के बाद नया कार्ड नहीं मिला है वे संबंधित निकाय, जनपदों में पुराना राशनकार्ड जमा कर नए राशनकार्ड प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Ration card renewal: खुशखबरी! राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए फिर मिला मौका, आज ही करें आवेदन

CG Ration Card: 94.89 प्रतिशत कार्डों का हुआ नवीनीकरण

कबीरधामजिले की बात करें तो यहां एपीएल, बीपीएल समेत सभी योजनाओं के तहत प्रचलित राशनकार्डधारकों की कुल संया 2 लाख 80 हजार 228 हैं। इनमें से 2 लाख 65 हजार 917 कार्डधारकों ने राशनकार्ड का नवीनीकरण करा कर पीडीएफ भी प्रिंट भी कर लिया है। वहीं 14 हजार 311 हजार राशनकार्डधारकों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन ही नहीं किया है। जिले में 94.89 राशनकार्डो का ही नवीनीकरण हो पाया है।