
सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत ( Photo - Patrika )
Road accident in Kawardha: कवर्धा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पंडरिया से कुकदूर मार्ग पर रहमान कांपा गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी और उन्हें कुचलते हुए निकल गया। ( CG News ) घटना गुरुवार शाम करीब 7 से 8 बजे की बताई जा रही है जब इलाके में तेज बारिश हो रही थी और सड़क पर अंधेरा पसरा हुआ था।
इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सड़क किनारे जा गिरी और तीनों सवार उछलकर दूर जा गिरे। वहीं वाहन ने एक व्यक्ति को कुचलते हुए निकल गया। मृतकों की पहचान पंचराम बैगा(48) निवासी ग्राम सैगोना, प्रेमलाल बैगा (35) और उसकी पत्नी चिनी बाई(30) निवासी ग्राम बकेला के रूप में हुई है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। बारिश के बीच सड़क पर बिखरे शवों का दृश्य देखकर लोग सिहर उठे। शव उठाने में तक दिक्कत हो रही थी।
पंडरिया थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों अपने घर लौट रहे थे। बारिश के कारण दृश्यता बेहद कम थी। इसी बीच तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मारी और मौके से फ रार हो गया। किसी ने वाहन का नंबर या प्रकार नहीं देख पाया। पुलिस अब आसपास के रहमान कांपा, बेलपारा और कुकदूर मार्ग के सीसीटीवी कैमरों के फु टेज खंगाल रही है ताकि संदिग्ध वाहन का सुराग मिल सके।
घटना के बाद मृतकों के गांव-घर में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन हादसे होते हैं लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं देता। बारिश और खराब रोशनी की वजह से सड़क पर खतरा और बढ़ जाता है। उन्होंने मांग की है कि इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए और तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।
पुलिस के अनुसार हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पति-पत्नी के शवों की पहचान तक मुश्किल हो गई थी। शवों की हालत देखकर मौके पर मौजूद लोग सहम गए। बाद में दस्तावेज़ों और ग्रामीणों की मदद से पहचान संभव हो सकी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के वक्त बारिश इतनी तेज थी कि किसी को कुछ साफ दिखाई नहीं दे रहा था। टक्कर के बाद वाहन किस दिशा में भागा, यह भी कोई नहीं देख पाया। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दूर से एक बड़ा वाहन जाते देखा, लेकिन अंधेरे और बारिश के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस ने बताया कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दूर से एक बड़ा वाहन जाते देखा था लेकिन अंधेरा और बारिश के कारण वे यह नहीं पहचान सके कि वह ट्रक था या कोई अन्य चारपहिया वाहन।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दृश्य बेहद भयावह था। तीनों शव सड़क पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े थे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में डॉयल 112 और संजीवनी 108 की टीम पंडरिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को सड़क से हटवाकर पोस्टमार्टम के लिए पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दृश्य बेहद दर्दनाक था। तीनों शव सड़क पर क्षत.विक्षत अवस्था में पड़े थे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में डायल 112 और संजीवनी 108 की टीम थाना प्रभारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को सड़क से हटवाकर पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और पंचनामा कार्रवाई की। दूसरी ओर पुलिस जांच में जुटी है कि किसी तरह से उक्त वाहन चालक का पता चल सके, जिसने एक्सीडेंट किया।
Updated on:
31 Oct 2025 12:46 pm
Published on:
31 Oct 2025 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
