30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैरान रह लोग जब अस्पताल पहुंचे कलेक्टर ने की एम्बुलेंस स्टार्ट, फिर बोले – देखूं ठीक चल रही है या नहीं

आपने कभी किसी आईएएस या कलेक्टर को एम्बुलेंस चलाते देखा है। आप सोच रहे होंगे कि इतने बड़े पद पर होने के बाद भला कोई आईएएस या कलेक्टर आखिर क्यों एम्बुलेंस चलाएगा।

2 min read
Google source verification
IAS Avnish Kumar Sharan

Collector Avnish Kumar Sharan drive bike ambulance for patients

कवर्धा. आपने कभी किसी आईएएस या कलेक्टर को एम्बुलेंस चलाते देखा है। आप सोच रहे होंगे कि इतने बड़े पद पर होने के बाद भला कोई आईएएस या कलेक्टर आखिर क्यों एम्बुलेंस चलाएगा। लेकिन छत्तीसगढ़ में कवर्धा जिले में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब कलेक्टर अवनीश कुमार शरण अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं एवं मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने अचानक वनांचल क्षेत्र पहुंचे।

कलेक्टर अवनीश ने वहां गर्भवर्ती महिलाओं के लिए शुरू की गई बाइक एम्बुलेंस को लेकर से पूछताछ की तो कर्मचारियों ने जवाब दिया। लेकिन कलेक्टर कर्मचारियों के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने बाइक एम्बुलेंस की चाभी ली और खुद एम्बुलेंस चलाकर मुआयना किया कि यह काम कर रही है या नहीं। कुछ दूर तक चलाने के बाद कलेक्टर बाइक एम्बुलेंस से संतुष्ट नजर आए।

वहीं कलेक्टर के इस अंदाज को देख हर कोई हैरान थे। वहां मौजूद कुछ लोगों ने कलेक्टर के इस अंदाज को अपने कैमरे में भी कैद कर लिया। इसके बाद कलेक्टर ने वहां पर स्वास्थ्य केंद्र का भी मुआयना किया। कलेक्टर ने वहां बाइक एम्बुलेंस के बारे में पूछा तो लोग भी इस सेवा से संतुष्ट नजर आएं। दरअसल, सुदूर वनांचल में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के तीन क्षेत्र कुकदूर, बोक्करखार और दलदली में बाइक एम्बुलेंस की सेवा आरम्भ की गई है।

जिले के जिन क्षेत्रों में चार पहिया वाहन मुख्य रूप से संजीवनी 108 व महतारी 102 नहीं पहुंच सकते, वहां बाइक एम्बुलेंस पहुंचकर सेवा दे रहे हैं। बाइक एम्बुलेंस सेवा से सबसे ज्यादा लाभ गर्भवतियों को मिल रहा है।

आपातकालीन सेवा
बाइक एम्बुलेंस की सुविधा प्राप्त करने के लिए लोगों द्वारा मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम को सूचना दी जाती है और अधिकतर इन्हीं के माध्यम से बाइक एम्बुलेंस को सूचना देकर बुलवाया जाता है। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व बाइक एम्बुलेंस सेवा प्रदाता का मोबाइल नम्बर जनता को प्रदान किया गया है, ताकि आपातकाल में वे स्वयं कॉल कर सेवा का लाभ ले सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके गजभिए ने बताया कि जिला खनिज न्यास से पंडरिया व बोड़ला के पहुंचविहीन वनांचल के लिए तीन बाइक एंबुलेंस की स्वीकृति दी गई है। कुकदुर, दलदली और बोक्करखार के स्वास्थ्य केंद्र में यह एंबुलेंस उपलब्ध है।