10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Cylinder Blast in CG: घर में सिलेंडर ब्लास्ट! बाइक व सामान जलकर खाक, बाल-बाल बचे लोग…

Cylinder Blast in CG: कवर्धा जिले में नगर पालिका परिषद क्षेत्र के कालिका नगर दर्रीपारा के एक घर में आगजनी की घटना सामने आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
खाना बनाते समय गैस रिसाव से लगी आग, घर का सामान जलकर खाक(photo-patrika)

खाना बनाते समय गैस रिसाव से लगी आग, घर का सामान जलकर खाक(photo-patrika)

Cylinder Blast in CG: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नगर पालिका परिषद क्षेत्र के कालिका नगर दर्रीपारा के एक घर में आगजनी की घटना सामने आई है। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है। संभवत: शार्ट सर्किट माना जा रहा है। कीचन में रखे सिलेंडर के ब्लास्ट होने से घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। कोई भी सामान नहीं बचा है। आगजनी की घटना में गुरूवार की दोपहर को हुई। मकान सौरभ सोनी का है।

यह भी पढ़ें: घर में आग लगने से गैस सिलेंडर में धमाका! बाल-बाल बचे लोग, लाखों का सामान जलकर राख..

Cylinder Blast in CG: घर में सिलेंडर ब्लास्ट..

उसके ठीक ऊपर उसके बड़े भाई गौरव सोनी अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। किस्मत अच्छी थी कि सौरभ व उसकी बीवी व बच्चे उस समय घर पर नहीं थे। उनके माता-पिता भी शादी में सामिल होने मुंगेली गए हुए हैं। गौरव सोनी ने बताया कि अचानक धुंआ फैला, गैस रिसने की गंध आई जब तक कुछ समझ पाते जोरदार ब्लास्ट हुआ। ऊपरी हिस्से में ऐसा लगा मानो भूकंप आ गया हो। आगजनी की घटना में दो स्कूटी व एक बाइक भी जली है।

घर का सामान जलकर खाक

घर का कोई भी सामान नहीं बचा है। बेड, पलंग, खाने पीने के सामान, कपड़े, यहां तक के लोहे के सामान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। सिलेंडर के परखच्चे उड़ गए हैं। आग लगने की वजह समझ नहीं आ रही है। शार्ट सर्किट हो सकता है।

आगजनी की घटना सामने आने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची जरूर, पर सकरी गली होने के चलते वाहन वहां तक नहीं पहुंच सका। जैसे-तैसे कर पड़ोसियों ने कुछ देर आग बुझाने की कोशिश की, फिर बड़ी पाइप के सहारे दमकलकर्मियों ने आग बुझाया।