18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: 7 माह से किसानों को नहीं हुआ गन्ने का भुगतान, काला झंडा दिखाने की तैयारी में कांग्रेसी

CG News: 7 माह से किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं हो पाया है। इसके चलते कांग्रेसी इस मुद्दे को सीएम के सामने लाएंगे।

CG News: 7 माह से किसानों को नहीं हुआ गन्ने का भुगतान, काला झंडा दिखाने की तैयारी में कांग्रेसी
काला झंडा दिखाने की तैयारी में कांग्रेसी (photo X)

CG News: पंडरिया शक्कर कारख़ाना से पिछले 7 माह से किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं हो पाया है। इसके चलते कांग्रेसी इस मुद्दे को सीएम के सामने लाएंगे। उनके आगमन के दौरान काला झंडा दिखाने की तैयारी चल रही है।

शक्कर कारख़ाना पंडरिया में गन्ना बेचे हुए किसानों को अपने गन्ने की भुगतान राशि का इंतज़ार पिछले सात महीनों से है जिसमें मूल भुगतान लगभग 20 करोड़,बोनस व लाभांश राशि लगभग 30 करोड़ कुल मिलाकर 50 करोड़ से अधिक राशि का भुगतान किसानों को मिलना बाक़ी है। कांग्रेस नेता रवि चन्द्रवंशी ने बताया कि भाजपा की सरकार आने के बाद किसानों को अपने ही गन्ने के पैसे के लिए कई महीनों से भटकना पड़ रहा है।

पिछले महीने किसान कांग्रेस ने कारख़ाना का घेराव किया था तब जाकर कुछ भुगतान किसानों को हुआ था लेकिन अभी भी पूर्ण भुगतान होना बाक़ी है। रवि चन्द्रवंशी ने कहा कि 6 जुलाई को छत्तीसगढ़ के मुयमंत्री का आगमन पंडरिया हो रहा है। वहां पर किसानों के भुगतान के संबंध में मुयमंत्री से मिलकर तत्काल भुगतान की मांग करेंगे।

यदि प्रशासन उन्हें को रोकने का काम करेगी तो किसानो के साथ किसान कांग्रेस मुयमंत्री के कार्यक्रम का विरोध कर काला झंडा दिखाएगा। हालांकि पुलिस प्रशासन अभी से चौकन्नी हो चुकी है। सीएम आगमन पर किसी तरह का प्रदर्शन न हो इसे लेकर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।