13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पूर्व पदाधिकारियों ने किया लाखों रुपए का गबन, अध्यक्ष ने कराई FIR

CG News: कवर्धा जिले में कोतवाली में जिला गोड़ समाज सेवा समिति कवर्धा के पूर्व पदाधिकारियों पर वित्तीय वर्ष 2020-21 से अब तक अनियमितता के चलते एफआईआर दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification
आरोपी गिरफ्तार (photo-unsplash)

आरोपी गिरफ्तार (photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में कोतवाली में जिला गोड़ समाज सेवा समिति कवर्धा के पूर्व पदाधिकारियों पर वित्तीय वर्ष 2020-21 से अब तक अनियमितता के चलते एफआईआर दर्ज किया गया है। इन पर समिति के लाखों रुपए गबन करने का आरोप है।

जिला गोड़ समाज सेवा समिति कवर्धा के अध्यक्ष राजेश छेदावी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 20 अप्रैल 2025 को जिला गोंड समाज सेवा समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष पुरन सिंह धुर्वे व पूर्व महासचिव संतोष धुर्वे ने अपने कार्यकाल के समाप्ति पर आय-व्यय प्रस्तुत किया।

ये भी पढ़ें: CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: अध्यक्ष ने कराई FIR

इसमें समाज के लोगों द्वारा विरोध किया गया कि प्राप्त आय 16 लाख 42 हजार 33 रुपए समाज के समाजिक खाते में नहीं जमा करके अपने व्यक्तिगत खातों में डाला गया। जो कि समाज के समक्ष अपराध की श्रेणी को दर्शाता है। यह कि उक्त राशि में से व्यय 14 लाख 75 हजार 981 रुपए बताया गया, जिसको समाज ने समस्त व्यय को मानने से अमान्य किया गया है।

शेष राशि 1 लाख 66 हजार 52 रुपए जिसमें से बैंक में 1 लाख 6430 रुपए बताया। वहीं कैश इन हैण्ड 59 हजार 622 रुपए बताया गया। जिस पर समाज के सभी पक्षों के लोगों द्वारा इस विषय पर विवाद है कि कुल व्यय 14 लाख 75 हजार 981 रुपए का बिल व्हाउचर आपने कैश इन हैण्ड में लेकर क्यों किया।

जब समिति के पास वित्तीय लेन देन के लिए समाजिक बैंक खाता उपलब्ध है तो प्राप्त आय को बैंक में नहीं जमा करके अपने व्यक्तिगत बैंक खातें में कैश इन हैण्ड रखा। फिलहाल शिकायत पर धारा 316(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

सीए से ऑडिट नहीं

एफआईआर में बताया किसमाजिक चंदे व आदिवासी मंगल भवन से प्राप्त आय जिसमें आरक्षित प्रतिदिवस कार्यक्रम से 9500 रुपए व आदिवासी मंगल भवन के प्रथम तल कोचिंग क्लासेस से प्रतिमाह 6000 रुपए प्राप्तियों को रखकर समाज व आम जनों के बीच भ्रष्टाचार व गबन किया गया है। जिला गोंड़ समाज सेवा समिति के समाजिक प्रबुद्धजनों द्वारा प्रमुख आपत्ति व विवाद पूर्व कोषाध्यक्ष व पूर्व महासचिव के वित्तीय 6 वर्षों का ऑडिट रिपोर्ट सीए द्वारा नहीं कराए जाने पर समाज में आकोश है।

यह भी जांच का विषय

एफआईआर में बताया कि यह कि विश्व आदिवासी दिवस कार्यकम वर्ष 2020-21 से 2024 तक के समस्त आयोजनों का समाजिक अधिकारी कर्मचारियों से व समाजिक परिवारों से चंदा की राशि को व्यक्तिगत खातों में फ ोन पे से प्राप्त कर समाजिक राशियों का दुरूपयोग किया गया है, जिसकी जांच 2020 से 2024 तक इनके खातों में लाखों रुपए का गबन किया गया है।