
सुट्टा मारने से शुरू हुई 4 लड़को की दोस्ती, फिर साथ बना डाला डकैती का प्लान लेकिन तभी...
कवर्धा. साथ सुट्टा मारने से शुरू हुई दोस्ती का इतना खतरनाक अंजाम होगा ये किसी ने नहीं सोचा था। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में 1 महीने से गायब युवक के गुमशुदगी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया। मामले में युवक के दोस्तों ने ही डकैती के प्लान को लेकर हुई बहस के बाद उसकी हत्या (Friends killed boy) कर दी थी। पुलिस ने उसका कंकाल बरामद कर लिया है।
ये मामला छत्तीसगढ़ के कवर्धा का है। जहां बीते 19 मई को मृतक सुनील यादव की हत्या उसके ही दोस्तों आरोपी गौकरण साहू, थनेश पटेल, खिलावन साहू और एक नाबालिग ने मिलकर कर दी । हत्या के बाद शव को जंगल में ही पत्थरों के बीच रख दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक सुनील के परिजन 26 दिन बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की तो उसकी स्कूटी लावारिश अवस्था में ग्राम चिमरा में मिला। यहीं जांच का मुख्य आधार बना। पुलिस ने छानबीन की तो उनके साथियों को पता चला। मुखबिर की मिलती सूचना पर दस्तक देते हुए मृतक के साथी नाबालिग आरोपी तक पहुंचे। तब उसने राज खोला।
चिल्फी निवासी सुनील पिता नंसुराम यादव(19) की मुलाकात खिलावन साहू से बीड़ी मांगने से हुई थी। इसके बाद उनकी दोस्ती हो गई। साथ ही गौकरण साहू, थनेश पटेल और नाबालिग बालक से दोस्ती हो गई। 4 मई को सभी कवर्धा के खुंटू रोड़ स्थित शराब भट्ठी से शराब पीने गए थे। यहां पर सुनील ने अपने साथियों को डकैती करने की बात कही। सभी साथी राजी हो गए। उसके बाद शराब लेकर सभी साथी ग्राम बरभांवर से 3 किलोमीटर दूर बखारीपाट के जंगल गए।
वहां पर उन्होंने जमकर शराब पी। इसी बीच सुनील का खिलावन साहू के बीच डकैती की बात को लेकर बहस हो गई, कि सुनील उन्हें डकैती की बात को लेकर घूमा रहा है। फिर खिलावन व अन्य साथियों ने गमछे से सुनील का गला दबा दिया। इसके बाद पत्थर से उसके सिर को कुचल दिया फिर शव को जंगल में ही पत्थरों के बीच छुपा दिया। मृतक की स्कूटी को वापस ग्राम चिमरा के खेत में फेंक दिया और मौके से सभी आरोपी फरार हो गए।
मृतक सुनील यादव 25 दिनों तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने सिटी कोतवाली में 30 मई को गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सुनील घर से अक्सर ही कई दिनों तक बाहर रहता था। इसके चलते परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच किया। मृतक की स्कूटी गांव में मिला। इसके बाद जांच किया तो एक नाबालिग साथी का पता चला। उससे पूछताछ हुई तब मामले का खुलासा हुआ।
मामले के दो आरोपी पहले से ही अपहरण मामले में जेल की हवा खा रहे हैं। चारों आरोपी 20 मई को लोहारा थाना अंतर्गत आईटीआई कॉलेज से एक नवविवाहित का अपहरण करने के मामले में जेल में है । इसमें गौकरण साहू और थनेश पटले जेले में है जबकि खिलावन साहू और अपचारी बालक को जमानत मिल गई थी। दोनों को फिर से जेल भेज दिया गया।
बृजेश कुशवाहा, थाना प्रभारी, कोतवाली कवर्धा
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
Published on:
11 Jun 2019 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
