6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी को सांप ने कांटा, पिता ने अंधविश्वास में कर दी ये गलती, तड़पकर हो गई मौत

जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। यह घटना कवर्धा जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र की है।

2 min read
Google source verification
snake bite

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में अंधविश्वास के चलते फिर एक मासूम की मौत हो गई। सांप के कांटने के बाद परिजन डॉक्टर के पास ले जाना छोड़ ढोंगी बाबा के पास झाडफ़ूंक करवाया। वहीं, जब हालत बिगडऩे के बाद भी मासूम लड़की की स्थिति में सुधार नहीं आया तो उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। यह घटना कवर्धा जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र की है। इधर मौत को लेकर लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग किया है।

मासूम देविका की तड़पकर हो गई मौत..
लोग आज भी नहीं समझ पा रहे कि सांप डंसने से को झाडफ़ूंक से नहीं हो सकता। बाजवूद अंधविश्वास में जकड़े लोग अस्पताल में उपचार के बजाए झाडफ़ूंक कराते है। देविन पिता सेवाराम साहू (14) निवासी ठाकुराइनटोला थाना बोड़ला सुबह खेत जा रही थी। इसकी दौरान एक सर्प ने डस लिया, जिसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने झाड़-फंूक के लिए ले गए। झाड़ फूंक के चक्कर में बालिका की तबियत और बिगड़ गई। इसके बाद बालिका को परिजनों ने निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था। जहर पूरे शरीर में फैल चुका था, इसके चलते उसे नहीं बचाया जा सका। पुलिस ने मर्ग कायम किया।

एक नहीं कई देविका हुई अंधविश्वास की शिकार
छत्तीसगढ़ में सांप के कांटने के बाद झाडफ़ूंक कर इलाज करावानें की प्रथा प्रचलित है। बावजूद इसके चक्कर में मौत की खबर सामने आने के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ के दूरस्थ इलाकों में यह प्रथा कफी प्रचलित है। हाल में सामने आई घटना के बाद लोगों का कहना है कि समय पर डॉक्टर की सुविधा नहीं मिलने और पैसे की बचत के चलते लोग बाबाओं के पास झाडफ़ूंक करवाते हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में हर साल सांप कांटने के बाद समय पर डॉक्टरी उपचार नहीं मिलने के कारण अब तक कई देविका जैसी बच्ची बेमौत मारी गई।