3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tomato Price: टमाटर के तेवर में आई कमी, हरी सब्जियों के गिरे दाम….यहां जानें अपने शहर का ताजा रेट

Heavy fall in the price of vegetables: 200 रुपए किलो टमाटर होने से सामान्य वर्ग के लोगों के थाली से टमाटर गायब हो गया था, लेकिन अब उसके लिए सुकुन भरी खबर है।

2 min read
Google source verification
Heavy fall in the prices of tomatoes or vegetables, Kawardha News

टमाटर और सब्जियों के दाम में आई भारी गिरावट

Vegetables Price Decreased In Chhattisgarh: कवर्धा। 200 रुपए किलो टमाटर होने से सामान्य वर्ग के लोगों के थाली से टमाटर गायब हो गया था, लेकिन अब उसके लिए सुकुन भरी खबर है कि टमाटर के दाम अब 80 रुपए से नीचे आ गया है। हालांकि (Vegetables Prices) अभी भी दाम ज्यादा है लेकिन पहले से लगातार गिरावट दर्ज हो रही है।

फिलहाल अभी लोकल बाड़ी से टमाटर आना शुरू नहीं हुआ है। लोकल आने के बाद ही टमाटर के दाम पहले की रेट में आ जाएंगे। टमाटर के दाम अब नीचे गिरना शुरू हो गए हैं। कवर्धा मंडी में अब टमाटर के मूलय में सीधे 50 से 70 रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सप्ताह (Vegetables Prices) भर पहले तक जो टमाटर 150 रुपए किलो व उसके ऊपर बिक रहा थाए वहीं कुछ दिन पहले तक तो दाम 200 रुपए किलो तक पहुंच गए थे। अब 80 रुपए किलो तक आ गया है।

यह भी पढ़े: मेडिकल कॉलेज अस्पताल से किशोरी ने की 4 माह बच्चे की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात....मचा हड़कंप

Vegetables Price Decreased In Kawardha: टमाटर के आसमान छूते भाव के चलते ज्यादातर लोगों ने अपनी थाली से टमाटर की सब्जी से दूरी बना ली थी, लेकिन अब भाव मे गिरावट आने के बाद लोग अब टमाटर खरीददार नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी भी टमाटर के भाव अधिक ही हैं। लोग कम मात्रा में ही सही लेकिन टमाटर खरीदने की हिम्मत जुटा रहे हैं।

लोकल आवक में माह भर का समय बचा

सब्जी व्यापारियों की माने तो अभी लोकल आवक में माह भर का समय और लगेगा। इसके बाद जिला मुख्यालय के आसपास के गांवों से ही मतलब लोकल बाड़ी से आवक शुरू हो जाएगी। पिछले कुछ दिनों से टमाटर के भाव ज्यादा (CG Hindi News) होने से खरीददार भी कम पहुंच रहे थे।

लोग पहुंच भी रहे थे कि कम मात्रा में टमाटर ले रहे थे। अब दाम कम होने से फि र खरीददारी करने लोगों की भीड़ पहुंचेगी। थोक विक्रेता ने बताया कि (Vegetables Price Decreased) इस बार बारिश में प्रदेश में टमाटर की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़े: ट्रक- कार की भिड़ंत में मां- बेटे की दर्दनाक मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल