
Chhattisgarh crime news: छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी कवर्धा में आज साधराम यादव हत्याकांड को लेकर जिला बंद है। बंद का असर सुबह से दिख रहा है। (sadhrama Murder case) सभी दुकानें बंद है। लोगों ने गौ सेवक साधराम यादव की हत्यारों का एनकाउंटर की मांग किए हैं। इधर परिजनों ने भी पांच लाख का चेक वापस कर गर्दन के बदले गर्दन की मांग की है।
बता दें कि हत्याकांड के विरोध में सर्व हिन्दू समाज, यादव समाज, सनातन धर्म रक्षा मंच, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल ने आज जिला बंद का ऐलान किया है। विहिप ने कहा कि गौ सेवक साधराम यादव की राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रतिशोध में आईएसआईएस पैटर्न पर गला काटकर हत्या के विरोध में हिन्दू सुरक्षा की भावना से कवर्धा जिला बंद और श्रद्धांजलि सभा का आवाह्न किया है। उनकी मांग है कि साधराम यादव के हत्यारों की सही पहचान हो और उनका एनकाउंटर किया जाए और हत्यारों के परिवार की भी जांच की जाए।
1 करोड़ का मुआवजा और एक को शासकीय नौकरी
पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा और घर के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाए। साथ उन्होंने कहा कि झंडा विवाद, बिरनपुर हत्याकांड, भोरमदेव में जिजिया कर वसूली, विभिन्न चाकूबाजी की घटनाएं सभी संदिग्ध व्यक्तियों, जिले के सभी पुराने जिहादी प्रकरणों सहित उनके आतंकी प्रेरणा स्त्रोत और संबंधों की जांच की जाए कि आखिर ऐसी घटनाएं बार बार क्यों घटित हो रही है।
चेम्बर ने दिया समर्थन
दूसरी ओर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जिला बंद आह्वान बंद का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जिले में हो रही घटनाओं की चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कड़ी निंदा करता है। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर पूर्ण रूप से विराम लगे इसके लिए शासन-प्रशासन से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करता है। इस बंद को चेम्बर ऑफ कॉमर्स पूर्ण समर्थन प्रदान करता है वहीं जिले के सभी व्यापारियों से कहा कि अपनी प्रतिष्ठान को बंद के समर्थन में दोपहर 1 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रखें।
5 लाख रुपए का चेक वापस किया
दो दिन पहले सोमवार की शाम को मृतक साधराम की पत्नी प्रमिलाबाई यादव अपने पुत्र जलेश्वर व योगेश्वर यादव के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां पर उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उसके पति की आईएसआईएस आतंकी पैटर्न में गला काटकर निर्मम हत्या कर दिया गया। शासन प्रशासन द्वारा 5 लाख रुपए की प्रदान किया गया। उक्त राशि को वह स्वीकार नहीं है। बल्कि शासन-प्रशासन से न्याय की अपेक्षा है। जिस तरह उनके पति की गर्दन काटकर हत्या की गई है उसी तरह अपराधियों को फांसी की सजा देकर न्याय प्रदान किया जाए।
Published on:
14 Feb 2024 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
