8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Kawardha News: भगवा ध्वज के अपमान की बरसी पर हिंदू संगठन मनाएगा काला दिवस, 8 को निकालेगी मशाल रैली

Kawardha News: कवर्धा जिले में भगवा ध्वज के अपमान की बरसी 3 अक्टूबर के परिपेक्ष्य में मशाल रैली, संकल्प सभा व सभी जेल गए सनातनी आंदोलनकारियों के परिवार को पांच लाख रुपए व अन्य जांच संबंधी मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

2 min read
Google source verification
CG NEWS

Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में भगवा ध्वज के अपमान की बरसी 3 अक्टूबर के परिपेक्ष्य में मशाल रैली, संकल्प सभा व सभी जेल गए सनातनी आंदोलनकारियों के परिवार को पांच लाख रुपए व अन्य जांच संबंधी मांग को लेकर ज्ञापन दिया। हिन्दू संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को आवेदन दिया है। उक्त घटना के बाद इस वर्ष पुन: हर वर्ष की भांति 3 अक्टूबर भगवा ध्वज अपमान का काला दिवस के रूप में सनातनी हिन्दू समाज, सर्व हिन्दू समाज व विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जिला इकाई कबीरधाम मनाना चाहता है। जिसे लेकर प्रशासन को सूचना दिया गया है।

यह भी पढ़ें: CG News: स्कूल-सफाई कर्मचारियों का बड़ा ऐलान, सामूहिक आत्मदाह करने की दी चेतावनी, जानें मामला…

Kawardha News: हिन्दू संगठन की ओर से अपने आवेदन में कहा गया है कि कवर्धा जो धर्म और राजनीति का हस्तिनापुर माना जाता है। यहां विगत 3 अक्टूबर 2021 को भगवा ध्वज का असामाजिक तत्वों ने कर्मा माता चौंक पर अपमान किया था, जिसका विरोध करने वाले 100 से अधिक लोगों को झूठे मामले में तत्कालीन सरकार ने जेल में डाल दिया था। भगवा ध्वज का अपमान करने वाले और तलवार लेकर कवर्धा के सड़कों में घूमने वाले असमाजिक तत्वों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।

Kawardha News: भगवा ध्वज का अपमान

जिसे हिन्दू संगठन काला दिवस के रूप में 8 अक्टूबर को झण्डा चौंक में शाम 7 बजे से मशाल रैली के रूप में गांधी मैदान रैली पहुंचेगी। जिसमें हिन्दू समाज के मसालधारी झण्डा चौक से गांधी मैदान पहुंचेंगे। वहां संकल्प सभा को जामड़ी पाटेश्वरधाम बालोद के रामबालक दास महात्यागी महराज संबोधित करेंगे।

राज्य सरकार से सर्वहिन्दू समाज व बजरंगदल, विश्व हिन्दू परिषद की ओर से मांग किया गया है कि भगवा ध्वज का अपमान कर्मामाता चौक पर किया गया था। तीन व पांच अक्टूबर के दौरान कवर्धा शहर में जगह-जगह तत्कालीन कांग्रेस सरकार के संरक्षण में सैकड़ों की संख्या में तलवार लहराया था। साथ ही हिंसा का प्रयास किया था, उक्त घटना के संबंध में सभी साक्ष्य एकत्र कर न्यायिक जांच व एनआईए जांच कराकर सभी आरोपियों को जेल में डाला जाए।

रासुका लगाने की भी मांग की गई है। भगवा ध्वज अपमान के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया था। उल्टे इस अपमान का विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ 5 झूठे आपराधिक मामले दर्ज किया था।