Kawardha News: ढूरु मरावी (50) ग्राम बोहिल (झुलनिया पारा) और गांव के सुखीराम बैगा, सुकर सिंह बैगा 31 जुलाई की शाम थाना कुकदुर उपस्थित आकर मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया। बताया कि उसकी नाबालिग लड़की सविता पिता ढूरू मरावी (13) दो माह पूर्व घर से निकलकर कही चली गई थी। उसकी खोजबीन परिवार व रिश्तेदारों के किया जा रहा था।
Kawardha News: आत्महत्या की आशंका
31 जुलाई को सविता मरावी की सड़ा गला शव गांव के चोपी जंगल के चार पेड़ के डंगाल में उसकी गुलाबी रंग के दुपट्टे में फांसी लटका मिला। शरीर का कंकाल घटना स्थल के आसपास जमीन पर दूर-दूर पड़ा मिला। रिपोर्ट पर थाना कुकदुर में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मामले की सूचना घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। शव की पहचान घटना स्थल में मिले मृतिका की पहने हुए कपड़ों, पायल से परिजन व ग्रामीणों द्वारा की गई। मृत्यु का सही कारण जानने के लिए मृत्तिका के कंकाल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदुर में पीएम कराने भेजा गया। डॉक्टर द्वारा मेडिकल कॉलेज रायपुर पीएम कराने रिफर किया गया है। मामले में मृतिका के 2 माह पूर्व गुम होने की कोई गुमशुदगी रिपोर्ट थाना कुकदुर में दर्ज नही कराई गई थी। मामले जांच कार्यवाही की जा रही है।