
CG Road Accident: कवर्धा जिले से होकर गुजरने वाले रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे मार्ग में गुरूवार की शाम एक बार फिर सड़क हादसा सामने आया है। जहां तेज रफ्तार एक ट्रेलर व यात्री बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में घायल लोगों को चिल्फी मोतीनाला व मंडला के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। किस्मत अच्छी रही कि घटना में किसी की जान नहीं गई है।
घटना चिल्फी थाना के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर धवईपानी के पास हादसा हुआ। ठाकुर बस मवई मध्यप्रदेश से चिल्फी आ रहा थी। तभी छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के सीमा से लगे ग्राम धवईपानी के पास ट्रेलर वाहन और ठाकुर बस में जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें 10-12 यात्री घायल हुए। वहीं तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें लोहे के बड़े-बड़े रॉड लदे थे जो सड़क पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। इन्हें हटाकर रास्ता आवागमन के लायक बनाया गया।
घायलों को उपचार के लिए डॉयल 112 व संजीवनी 108 एक्सप्रेस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिल्फी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं हादसे में बस में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें मोतीनाला के सरकारी अस्पताल व कुछ घायलों को मंडला के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया, जहां पर सभी घायलों का उपचार जारी है।
एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि जिस तरह के दृश्य सामने आए है, उससे जनहानि अधिक हो सकती थी। चिल्फी पुलिस ने सड़क पर फैले लोहे के बड़े-बड़े रॉड को क्रेन के सहारे किनारे कराकर आवागमन सुगम बनाया। इसके दौरान करीब दो घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। चूंकि यह नेशनल हाइवे है जिसके कारण इस मार्ग पर 24 घंटे हैवी वाहन, अंतरराज्यीय यात्री बसें चलते रहते हैं।
वहीं शुक्रवार को चिल्फी घाटी में एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जाम लग गया। ओव्हर टेक के फेर में तेज रफ्तार ट्रक घाटी में पानी निकासी के लिए बने नाली में उतर गया।, जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ गया। दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। ऊपर से झमाझम हो रही बारिश ने जाम में फंसे लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। करीब दो घंटे जाम के बाद कड़ी मशक्तत कर चिल्फी पुलिस ने जाम खुलवाया, जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चलने लगा।
Updated on:
03 Dec 2024 01:26 pm
Published on:
27 Jul 2024 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
