
गांजा तस्करी का अंतरराज्यीय गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 120 किलो मादक पदार्थ ले जा रहे थे कार में
कवर्धा. लग्जरी कार में गांजा तस्करी (hemp smuggler in Kawardha) करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को सोमवार को चिल्फी पुलिस ने धरदबोचा। आरोपियों के पास से 120 किलो गांजा जब्त किया गया है। चिल्फी थाना पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी तेज गति से रायपुर रोड से जबलपुर रोड की ओर जा रही है। उसमे बैठे लोगों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जिसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी ने नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान आरोपियों के पास भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। (Kawardha police)
ओडिसा से नोएडा ले जा रहे थे आरोपी
्पुलिस ने बताया कि रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे रोड में यूपी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर 16 ई टी 6329 यूपी पासिंग आउट की नजर आई। वाहन में सवार जब दो व्यक्तियों से पूछताछ किया गया तो एक ने अपना नाम अमित कुमार , पिता रामनारायण सेक्टर 73 नोएडा उत्तरप्रदेश और दूसरे ने श्याम कुमार शाह पिता रमेश प्रसाद शाह त्रिवेणी गंज थाना त्रिवेणी गंज जिला सुपोर बिहार बताकर ओडिसा से नोएडा जाना बताया। वाहन सवारों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो तीन नीले रंग की प्लास्टिक बोरियों में गांजा भरा हुआ मिला।
आरोपियों ने रखा था ओडिसा का नंबर प्लेट
आरोपियों ने एक नग ओडिसा राज्य का वाहन नम्बर प्लेट ओडी 19 सी 6329 भी रखा था। पुलिस ने बताया कि युवक 5,81,300 रुपए कीमती 1.20 क्विंटल गांजा ओडिसा से नोएडा की ओर ले जा रहे थे। युवकों को नारकोटिक एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। एसपी कबीरधाम डॉ. लाल उमेद सिंह, अजीत कुमार ओग्रे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा-निर्देश में थाना चिल्फी के निरीक्षक रमाकांत तिवारी की टीम ने सहायक उप निरीक्षक पंचराम वर्मा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र नेताम, आरक्षक पंकज यादव, सुनील, बैसाखु, दीपचंद, हदृयेश राजपूत, राकेश सालू, सुरेन्द्र और शैलेन्द्र आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।
Published on:
09 Dec 2019 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
