
CG Politics: कवासी लखमा ने कहा- कटाक्ष करने के अलावा बीजेपी नहीं कर रही कुछ काम
Chhattisgarh Minister Kawasi Lakhma: कवर्धा। प्रदेश के आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे, जहां वे कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित बूथ चलो कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान कुछ समय के लिए स्थानीय सर्किट हाउस में रूके और इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। सवाल पूछा गया कि टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाना डैमेज कंट्रोल है तो इस पर कहा कि उनके उप मुख्यमंत्री बनने से प्रदेश व कांग्रेस पार्टी में मजबूती आएगी। वर्ष 2018 में सबने मिलकर प्रयास किया था। भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष थे। एटीएस बाबा नेता प्रतिपक्ष और मैं उप नेताप्रतिपक्ष था। सभी ने मिलकर (cg politics) बेहतर किया व सरकार बनी। आने वाले चुनाव में भी कांग्रेस दूसरी बार सरकार बनाएगी, तीसरी दफे भी सरकार बनेगी।
भाजपा पर साधा निशाना
इसके बाद भाजपा को लेकर कहा कि भाजपा वालों के पास कटाक्ष करने के अलावा कुछ नहीं है। वे कुछ बदलाव करते हैं तो कुछ नहीं हमने कर दिया तो (kawardha news) कटाक्ष कर रहे हैं, जो कर्नाटक में हुआ है। वही हालत भाजपा की आने वाले सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव में होने वाला हैं।
Published on:
30 Jun 2023 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
