
चुनाव के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी, फ्लैग मार्च कर आमजनों को किया जागरुक
कवर्धा। CG Election 2023: कबीरधाम पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने, गुंडा बदमाशों को जिले से दूर रहने हिदायत देने के लिए शक्ति प्रदर्शन करते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम के साथ आइटीबीपी, कोबरा कमांडो के अधिकारी, जवान शामिल हुए।
आगामी विधानसभा चुनाव में बिना किसी डर के बेझिझक होकर शांतिपूर्ण अपने मनचाहे उम्मीदवार को मतदान केंद्र जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक करने का कार्य पुलिस टीम द्वारा किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में बुधवार को थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एमबी पटेल द्वारा थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम व आइटीबीपी, कोबरा कमांडो के अधिकारी जवानों के साथ थाना सिटी कोतवाली परिसर से फ्लैग मार्च निकाल गया। यह फ्लैग मार्च भारतमाता चौक, राजमहल चौक, मठपारा, बूढ़ामहादेव चौक, यूनियन चौक, करपात्री चौक होते हुए शितला माता चौक पहुंची।
वहां से ठाकुरपारा चौक, दंतेश्वरी वार्ड, मिनीमाता चौक, दर्रीपारा, ठाकुरदेव चौक, घोठिया रोड, नवीन बाजार चौक, लोहारा नाका चौक, आदर्श नगर, गंगा नगर, शिक्षक कालोनी से होते हुए पीजी कॉलेज, राजमहल कालोनी, सतबहनिया वार्ड होते हुए शहर के अन्य गली मोहल्ले में फ्लैग मार्च कर आम जनों को जागरुक किया गया।
Published on:
26 Oct 2023 01:44 pm

बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
