
Male skeleton found in Kawardha : अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। घटमुडा जंगल में मिले कंकाल की शिनाख्त मृतक भंवर सिंग उर्फ जोगी यादव को आरोपियों द्वारा लाठी डण्डे से मारपीट कर हत्या किए थे। शव को घटमुडा जंगल की झाडियों में छिपा दिए थे। इसमें पंचायत के सरपंच व सचिव भी शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
थाना तरेगांव जंगल में 22 नवंबर 2023 को पांचोबाई यादव निवासी ग्राम बांटीपथरा ने थाना उपस्थित आकर अपने बेटे भंवरसिंह उर्फ जोगी यादव के गुम हो जाने की सूचना दिया। बताया कि ग्राम लारी में अंजोरी धुर्वे, जयसिंह, देवी धुर्वे और अन्य लोगों ने भंवरसिंह के साथ मारपीट किए हैं जिससे वह डरकर कही चला गया है। थाना में गुम इंसान कायम कर पतासाजी की जा रही थी।
Kawardha News : 23 नवंबर 2023 को ग्राम घटमुडा के जंगल में कटीली झाड़ियों के बीच नर कंकाल देखे जाने की सूचना मिली और कंकाल के पास ही थाने के गुम इंसान भंवरसिंह के पहने हुए कपड़े के टुकडे़ और चप्पल मिला। इसकी पहचान परिजनों से कराया गया। कंकाल का पंचनामा कार्यवाही कर हड्डियों को मेकाहारा रायपुर भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में जंगल में मिले कंकाल को नर कंकाल उम्र 26 से 30 वर्ष का ज्ञात होने पर कंकाल व गुम इंसान भंवरसिंह यादव के परिजनों का डीएनए परीक्षण कराया गया जो समान होना पाया गया। वहीं थाना में धारा 302, 201, 120 बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
संदेहियों से कड़ी पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि 15 लोगाें ने मिलकर युवक की हत्या की। मृतक के शव को घटमुडा जंगल में लेजाकर झाड़ी में छिपा दिए। आरोपपियों ने अपने कथन में बताया कि मृतक भंवरसिंह उर्फ जोगी को मोटरसाइकिल चोरी करने के शंका पर 10 अक्टूबर 2023 को आरोपी अंजोरी (38), प्रेम सिंग(23) ग्राम बोल्दाखुर्द, शिवकुमार (30) ग्राम छुई, अनिल (20) निवासी चेन्दरादादर, देवीचंद (45), जयसिंग धुर्वे(38) ग्राम राली, रतन सिंह धुर्वे(34) ग्राम गुडली, सोनसिंह यादव (30), विजउराम पंद्राम(48) राली, घुरूवा यादव (38) ग्राम बांटीपथरा, सुसेन्द्र मस्काम(28), श्रीराम धुर्वे (39) ग्राम राली, और ग्राम पंचायत राली के सरपंच लालसिंह धुर्वे (55), सचिव तिजउ पंद्राम(55) द्वारा हाथ मुक्का, लाठी डण्डा से मारपीट कर हत्या किए थे।
Published on:
17 Mar 2024 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
