
CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले मके वन परिक्षेत्र अधिकारी सदसपुर लोहारा अंतर्गत ग्राम ग्राम पंचायत कोसमंदा में कई बंदरों की निर्मम हत्या कर दी गई। इसे लेकर गौ सेवक जीव सेवक संघ द्वारा कार्रवाई की मांग लेकर आवेदन दिया है।
शिकायतकर्ता गौ सेवक जीव सेवक संघ के हरीश कुमार चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत कोसमंदा के सरपंच के नेतृत्व में वन्यजीव बन्दरों की गोली मारकर निर्मम हत्या की गई। वहीं लोगों के मलमूत्र में बंदरों की शव को निर्दयितापूर्वक फेंका गया।
शिकायत में उन्होंने बताया कि थाना लोहारा के अंतर्गत आने वाले चौकी रणवीरपूर चारभाठा के समीप ग्राम पंचायत कोसमंदा में सरपंच दीनदयाल साहू के नेतृत्व में किसी अन्य जगह से निर्दयी व्यक्ति को बुलाकर बेजुबान वन्यजीव बंदरों का निर्ममहत्या कराया। वहीं उनके शवों को लोगों के मलमूत्र में बेखौफ होकर फेंका जा रहा है।
अभी तक उनके द्वारा लगभग एक दर्जन से ज्यादा बंदरों को निर्दयितापूर्वक गोली मारकर तड़पा-तड़पा कर मारा जा चूका है। इसमें से सात बंदरों की शवों को फारेस्ट विभाग द्वारा बरामद कर लिया गया है। कुछ शवों को कुत्तों के द्वारा खा लिया गया है। वहीं कुछ शव अभी भी क्षत विक्षत होकर गांव में पड़ा हुआ है। उन्होंने बेजुबानों की निर्मम हत्या करने वाले व गांव के सरंपच पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
Updated on:
17 May 2025 12:03 pm
Published on:
17 May 2025 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
