22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Transfer: जिले में कई अधिकारियों का हुआ तबादला, दिवाली के बाद संभालेंगे पदभार

CG Transfer: कई विभागों में पदस्थ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। तबादले के बाद कुछ ने लिस्ट आते ही अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Transfer 2025

CG Transfer: जिले के कई विभागों में पदस्थ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। तबादले के बाद कुछ ने लिस्ट आते ही अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वहीं कुछ अधिकारी त्योहार के बाद पदभार ले सकते हैं। कुछ विभाग में पांच छह साल से जमे अधिकारियों का स्थानांतरण नहीं हो सका है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: CG Transfer: राज्य प्रशासनिक सेवा 6 अफसरों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

जिले में पदस्थ अधिकारियों के स्थानांतरण की बात करें तो जिला पंचायत सीईओ रहे संदीप कुमार अग्रवाल का कवर्धा से बिलासपुर जिला पंचायत सीईओ के रूप में हुआ है। वहीं उनकी जगह उपसचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग पदस्थ रहे अजय कुमार त्रिपाठी जिला पंचायत सीईओ का कार्यभार संभालेंगे।

वहीं अपर कलेक्टर रहे निर्भय साहू का स्थानांतरण आयुक्त नगर निगम जगदलपुर में किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाने के प्रबंध संचालक के रूप में उत्तम कुमार कौशिक को जिम्मेदारी मिली है, जो गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक के रूप में पदस्थ थे।