31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वामी आत्मानंद विद्यालय पंडरिया में 611 विद्यार्थियों के लिए एक भी शिक्षक नहीं

स्वामी आत्मानंद विद्यालय पंडरिया के सभी शिक्षकों का रिलीफ कर दूसरे विद्यालय में भेजने का आदेश जारी हुआ है। इसके बाद अंग्रेजी माध्यम के प्राइमरी कक्षाओं में एक भी शिक्षक नहीं है। इस विषय को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के वापसी की मांग की है, नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दी

less than 1 minute read
Google source verification
स्वामी आत्मानंद विद्यालय पंडरिया में 611 विद्यार्थियों के लिए एक भी शिक्षक नहीं

शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के वापसी की मांग की.

कवर्धा
स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राथमिक कक्षा में 200 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। मिडिल स्कूल में 120 छात्र-छात्राएं दर्ज है। जिन्हें शिक्षा देने की जिम्मेदारी तीन शिक्षक पर है। वही हिंदी माध्यम में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक 611 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है, लेकिन विडंबना है कि इतने अधिक छात्र-छात्राएं होने के बाद भी एक भी शिक्षक नहीं है। आने वाले समय में परीक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो छात्र-छात्राओं को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पूर्व छात्र नेता व सोशल वर्कर सुमीत तिवारी ने बताया कि 931 छात्र-छात्राओं की परीक्षा दृष्टि से देखा जाए तो आने वाले भविष्य में अंग्रेजी माध्यम के छात्र-छात्राओं के अलावा हिंदी माध्यम के छात्र-छात्राओं को बहुत नुकसान होने वाले हैं। विद्यार्थियों को कोई रास्ता ही दिखाई नही पड़ रहा है। इन सभी विषयों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। निश्चय ही यह आदेश षड्यंत्र के तहत निकाला गया, जिससे शनिवार व रविवार छुट्टी के कारण विषय उठ न पाए, लेकिन एसडीएम के प्रभारी को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में मांग पूरा नहीं होने पर सोमवार को आन्दोलन करने की चेतावनी दी। विद्यार्थियों के साथ तेजप्रकाश तिवारी, उपेंद्र चौबे, किशन, राजा, निखिल, कान्हा, कान्हा, तनिष्क उपस्थित रहे।
इसके पूर्व भी छात्र संघ नेताओं व पालकों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों गुहार लगाई थी कि स्कूल को अंग्रेजी माध्यम बनाया जा रहा है तो पहले वहां पर शिक्षकों की व्यवस्था की जाए। क्योंकि वर्तमान शिक्षकों को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के बाद यहां बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई नहीं बचेगा। और वही हुआ। जबकि अब सामने वार्षिक परीक्षा है। ऐसे में बच्चों का भविष्य अंधकारमय दिखाई दे रहा है।