
PET-PPHT Entrance Exam 2025: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में तीन केंद्रों में पीईटी और पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। चूंकि प्रवेश परीक्षा को लेकर अब तक अधिक विद्यार्थी रुचि नहीं लेते, जिसके कारण कुर्सियां खाली रह जाती है। गुरुवार को दो पाली में पीईटी और पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई।
सुबह 9 से अपरान्ह 12.15 बजे तक पीईटी की प्रवेश परीक्षा पीईटी कॉलेज में हुई। यहां पर 405 स्वतंत्रता संग्राम के लिए बैठक व्यवस्था थी, लेकिन 168 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दिलाई, जबकि 37 वें रेस्तरां रहे। इसके बाद दूसरी पीएलआई 2 से शाम सवा 5 बजे तक पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा पीजी कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज और कृषि कॉलेज में आयोजित हुई।
पीजी कॉलेज में 480 में से 220 पंजीकृत शेयरधारकों ने कोटा रखा, जबकि 260 शेयरधारकों का पंजीकरण जारी रहा। इसी तरह गर्ल्स कॉलेज में 240 में से 164 में परीक्षा अस्थिरता और 86 अस्थिरताएं थीं। वहीं संत कबीर कृषि महाविद्यालय में 289 में 177 ने मूल्यांकन किया जबकि 112 विद्यार्थी परीक्षा ही नहीं दिलाए। कुल 1009 विद्यार्थियों में से 551 ने अंतिम वर्ष में 458 अनुपस्थित रहे।
आयोजित पीईटी और पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा के निगरानी के लिए जिला स्तर पर उड़नदस्ता टीम भी बनाया गया। उड़नदस्ता टीम सभी परीक्षा केंद्रों में पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान किसी प्रकार की कमी या प्रतिबंधित सामग्री प्राप्त नहीं हुई।
Published on:
09 May 2025 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
