
धार्मिक आयोजन
Chhattisgarh news: कवर्धा जिले के मुख्यालय में आगामी 7 मई से बड़ा धार्मिक आयोजन किया जाना है, जिसमें रूद्र महायज्ञ, श्रीराम कथा व श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होना है। इसे लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है।15 मई तक चलने वाले इस आयोजन में अलग-अलग साधु, संत-महात्मा शामिल होंगे। इसमें विशेष रूप से ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद दो दिन और योग गुरू बाबा रामदेव तीन दिनों तक कवर्धा में रहेंगे।
बिलासपुर में चल रही तैयारी
धार्मिक आयोजन को लेकर बिलासपुर रोड में तैयारी चल रही है। हालांकि बारिश अभी बड़ी बाधा बनी हुई है। दो दिन बाद कार्यक्रम की शुरूवात होनी है, जो कहीं न कहीं परेशानी खड़ी कर रही है। कार्यक्रम के आयोजन गणेश तिवारी व हरिद्वार से पधारे आचार्य नरेन्द्र देव ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरूवात भव्य कलश यात्रा से होगी।
गांव व शहर की महिलाएं अपने सिर में कलश धारण कर कचहरी पारा के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर से निकलेंगी, जो शहर के यूनियन चौक, स्वामी करपात्री चौक, सराफा लाइन से ठाकुर पारा होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी। साथ ही कलश यात्रा के साथ-साथ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद, संत राजीव लोजन भी सुसज्जित रथ में सवार होकर आएंगे। इस दौरान बड़ी संख्या लोग मौजूद रहेंगे।
Published on:
06 May 2023 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
