
Chhattisgarh News: कवर्धा शहर में शनिवार की दोपहर को एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई। बैटरी में सार्ट सर्किट के चलते आग लगने की वजह मानी जा रही है। आग फैलने से पहले बुझा पाने के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला गया।
मामला कोतवाली थाने के नवीन बाजार कवर्धा की है। जहां अशोका पब्लिक स्कूल की निजी बस 30 बच्चों को लेकर पीजी ऑडिटोरियम लेकर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बच्चों के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम रिहर्सल के लिए जा रहे थे। तभी अचानक चालक के पास केबिन में तेज धुंआ उठा, जिसे बस में ही रखे फ ायर फ ाइटर से बुझा लिया गया, जिसके कारण आग फैल नहीं पाई। फ ायर ब्रिगेड भी वहां पहुंच गई, जिसके बाद बच्चों को दूसरे बस में बिठाकर भेजा गया। बस को वापस स्कूल भेज दिया गया।
जहां पर बस में आग लगी थी, वहां के व्यापारी, आसपास के लोगों ने समय रहते ही बच्चों को बस से बाहर निकाला। वहीं चालक ने भी सूझबूझ दिखाई। तत्काल बस में रखे फ ायर फ ाइटर से बढ़ते आग को बुझाने में सफ लता मिली। अच्छी बात रही कि बस में आग बुझाने के संसाधन मौजूद थे, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया, बच्चे सुरक्षित रहे।
Published on:
14 Apr 2024 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
